शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: July 20, 2021 18:41 IST2021-07-20T18:41:14+5:302021-07-20T18:41:14+5:30

Top news till 6 pm | शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 20 जुलाई मंगलवार शाम छह बजे तक ‘भाषा’ की अलग-अलग फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

संसद30 दूसरी सम्पूर्ण लीड स्थगित लोस

पेगासस जासूसी मामला, महंगाई के मुद्दों पर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, कामकाज बाधित

नयी दिल्ली, लोकसभा में मंगलवार को महंगाई और पेगासस जासूसी मामला छाया रहा और इन मुद्दों पर कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों के भारी हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी।

संसद8 भाजपा लीड संसदीय दल

कोरोना महामारी राजनीतिक नहीं मानवता से जुड़ा मुद्दा: प्रधानमंत्री

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में विपक्षी दलों द्वारा हंगामा करने और कार्यवाही में बाधा पहुंचाने पर मंगलवार को चिंता जताई और कहा कि ऐसे समय में जब पूरी मानव जाति कोविड-19 महामारी संकट का सामना कर रही है, विपक्षी दलों का यह रवैया ‘‘बहुत गैर जिम्मेदाराना’’ है।

दि58 दिल्ली लीड पेगासस कांग्रेस विरोध

दिल्ली कांग्रेस ने पेगासस जासूसी मुद्दे पर प्रदर्शन किया, न्यायिक जांच की मांग

नयी दिल्ली, दिल्ली कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों और नेताओं के विरुद्ध ‘पेगासस’ (जासूसी सॉफ्टवेयर) के कथित इस्तेमाल के मुद्दे पर यहां मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कथित जासूसी की घटना की न्यायिक जांच की मांग की।

दि59 वायरस स्वास्थ्य मंत्रालय

कोविड के खिलाफ दो-तिहाई भारतीयों में है एंटीबॉडी, अन्य 40 करोड़ को अब भी संक्रमण का खतरा:सरकार

नयी दिल्ली, सरकार ने मंगलवार को कहा कि एक राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण के मुताबिक करीब 40 करोड़ लोगों को अब भी कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा है, जबकि छह साल से अधिक आयु की देश की आबादी के दो तिहाई हिस्से में सार्स-सीओवी-2 एंटीबॉडी पाई गई है।

दि27 राहुल कर ईंधन

‘सरकार है या पुरानी हिंदी फिल्म का लालची साहूकार’ : राहुल गांधी

नयी दिल्ली, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पेट्रोल और डीजल पर कर को लेकर केंद्र पर निशाना साधते हुए मंगलवार को उसकी तुलना पुरानी ‘‘हिंदी फिल्मों के लालची साहूकार’’ से की।

दि42 वायरस सर्वदलीय

कांग्रेस, शिअद कोविड-19 पर मंगलवार की सर्वदलीय बैठक में शरीक नहीं होंगे

नयी दिल्ली, मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने कहा है कि वह मंगलवार को कोविड-19 पर सभी पार्टियों के सदन के नेताओं के साथ होने वाली सरकार की बैठक में शरीक नहीं होगी।

प्रादे36 उप्र कल्याण लीड स्वास्थ्य

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबीयत अस्थिर, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल देखने पहुंचीं

लखनऊ, लखनऊ स्थित संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के राज्यपाल रह चुके कल्याण सिंह का स्वास्थ्य ठीक नहीं हैं और डॉक्टर उनपर लगातार नजर रखे हुए हैं।

अर्थ36 लीड पारेख अर्थव्यवस्था

भारत की वृहद आर्थिक बुनियाद मजबूत, कोरोना वायरस की अनिश्चितता प्रमुख चुनौती : पारेख

मुंबई, आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने कहा है कि देश की वृहद आर्थिक बुनियाद मजबूत है तथा इसका पुनरुद्धार प्रगति पर है, लेकिन कोरोना वायरस को लेकर अनिश्चितता सबसे बड़ी चुनौती है।

दि19 न्यायालय सहकारिता

न्यायालय ने सहकारी समितियों संबंधी 97वें संशोधन के जरिए जोड़े गए प्रावधान का एक हिस्सा निरस्त किया

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को एक के मुकाबले दो के बहुमत से फैसला सुनाते हुए सहकारी समितियों के प्रभावी प्रबंधन संबंधी मामलों से निपटने वाले संविधान के 97वें संशोधन की वैधता बरकरार रखी, लेकिन इसके जरिए जोड़े गए उस हिस्से को खारिज कर दिया, जो संविधान एवं सहकारी समितियों के कामकाज से संबंधित है।

प्रादे60 महाराष्ट्र लीड राज कुंद्रा

अश्लील फिल्म मामला: राज कुंद्रा को 23 जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया

मुंबई, अश्लील फिल्मों के कथित निर्माण और ऐप के जरिये उनके प्रदर्शन के एक मामले में मुंबई की एक अदालत ने व्यवसायी राज कुंद्रा को 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस की अपराध शाखा का आरोप है कि कुंद्रा ने इस अवैध धंधे से वित्तीय लाभ अर्जित किया।

वि10 अमेरिका भारत राणा प्रत्यर्पण

बाइडन प्रशासन ने राणा के भारत प्रत्यर्पण के लिए अमेरिकी अदालत में किया अनुरोध

वाशिंगटन, जो बाइडन प्रशासन ने लॉस एंजिलिस में एक संघीय अदालत से पाकिस्तानी मूल के कनाडाई कारोबारी तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित करने का अनुरोध किया है जहां वह 2008 के मुंबई आतंकी हमले में संलिप्तता के लिए वांछित है।

वि16 अमेरिका भारत यात्रा लीड परामर्श

अमेरिका ने कोविड-19 मामले घटने के बाद भारत के लिए यात्रा परामर्श में बदलाव किया

वाशिंगटन, अमेरिका ने कोविड-19 के मामले घटने के कारण भारत के लिए यात्रा परामर्श में बदलाव करते हुए अब इसे उच्चतम ‘स्तर चार’ से ‘स्तर तीन’ कर दिया है। ‘स्तर चार’ का अर्थ है बिल्कुल यात्रा नहीं करना और ‘स्तर तीन’ में नागरिकों से अपनी यात्रा पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया जाता है।

खेल23 खेल भारत काउंटी एकादश लीड अभ्यास

अभ्यास मैच में कोहली और रहाणे को विश्राम, काउंटी एकादश की ओर से उतरे आवेश

डरहम, कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे के अलावा अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन काउंटी एकादश (काउंटी सिलेक्ट इलेवन) के खिलाफ तीन दिवसीय प्रथम श्रेणी अभ्यास मैच के लिए टीम का हिस्सा नहीं हैं।

द कन्वर्सेशन से अनुबंध के तहत जारी समाचार:

वि17 चीन-साइबर हमले-जोखिम

चीन को साइबर हमले के लिए कोसना जोखिम भरा - लेकिन कानूनविहीन डिजिटल दुनिया और भी जोखिमपूर्ण

अलेक्जेंडर गिलेस्पी, कानून के प्रोफेसर, वाइकाटो विश्वविद्यालय,

मेलबर्न, विभिन्न देशों ने चीन की राज्य-प्रायोजित एजेंसियों के साइबर हमलों की आज जो निंदा की है, वह उनके हाल के व्यवहार पर बढ़ती निराशा का संकेत थी। लेकिन यह वास्तविक समस्या को भी छिपाती है - इस बढ़ते खतरे से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय कानून पर्याप्त मजबूत या सुसंगत नहीं है।

वि21 संग्रहालय प्रकाश

संग्रहालय विश्व की अनमोल धरोहरों को लंबे समय तक कैसे सुरक्षित प्रदर्शित कर सकते हैं

इमरा बकी उलास,वरिष्ठ व्याख्याता, प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय सिडनी

मेलबर्न, संग्रहालयों के निर्माण के दो प्रमुख उद्देश्य अनमोल धरोहरों का प्रदर्शन और संरक्षण करना होता है, लेकिन अक्सर इन दोनो में टकराव रहता है।

वि25 ऑस्ट्रेलिया-सूअर-कार्बन-उत्सर्जन

जंगली सूअर पृथ्वी की सबसे आक्रामक प्रजाति, हर साल 10 लाख कारों के बराबर कार्बन छोड़ते हैं

क्रिस्टोफर जे. ओ'ब्रायन, क्वींसलैंड विश्वविद्यालय, ईव मैकडॉनल्ड-मैडेन, क्वींसलैंड विश्वविद्यालय, जिम होन, कैनबरा विश्विवद्यालय, मैथ्यू एच. होल्डन, क्वींसलैंड विश्वविद्यालय, निकोलस आर पैटन, कैंटरबरी विश्वविद्यालय

मेलबर्न, उन्हें दुनियाभर में भले किसी भी नाम से पुकारा जाता हो, जंगली सूअर पृथ्वी पर सबसे हानिकारक आक्रामक प्रजातियों में से एक हैं, और वे कृषि और देशी वन्यजीवों को नुकसान पहुंचाने के लिए कुख्यात हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Top news till 6 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे