शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: July 2, 2021 18:21 IST2021-07-02T18:21:29+5:302021-07-02T18:21:29+5:30

Top news till 6 pm | शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, दो जुलाई 'भाषा' की विभिन्न फाइलों से शुक्रवार को शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि48 लू विशेषज्ञ

पाक से आने वाली गर्म हवाओं के कारण ज्यादा तापमान

नयी दिल्ली, विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश लाने वाले मौसमी तंत्र का अभाव और पाकिस्तान से आने वाली गर्म हवा उत्तर भारत के कई हिमालयी और पहाड़ी क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को असामान्य रूप से ज्यादा तापमान का कारण हो सकती है।

दि47 ड्रोन दूसरी लीड भारत उच्चायोग पाकिस्तान

इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के ऊपर दिखा ड्रोन, भारत ने घटना की जांच कराने की मांग की

नयी दिल्ली, इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग परिसर के ऊपर गत सप्ताह एक ड्रोन देखे जाने की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए शुक्रवार को भारत ने पाकिस्तान से इसकी जांच कराने और यह सुनिश्चित कराने को कहा कि भविष्य में ऐसी सुरक्षा चूक दोबारा नहीं हो।

दि7 चोकसी डोमिनिका प्रधानमंत्री

चोकसी के कथित अपहरण में हमारे शामिल होने के दावे ‘पूरी तरह बकवास’ : डोमिनिका के प्रधानमंत्री

नयी दिल्ली, डोमिनिका के प्रधानमंत्री रूज़वेल्ट स्केरिट ने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के कथित अपहरण में उनकी सरकार के शामिल होने के दावों को ‘‘पूरी तरह से बकवास’’ करार दिया है। स्थानीय मीडिया की एक खबर में यह जानकारी दी गई।

दि13 वायरस लीड मामले

देश में कोविड-19 के 46,617 नए मामले, मरीजों के ठीक होने की दर 97 प्रतिशत के पार

नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 46,617 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,04,58,251 हो गई। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97 प्रतिशत के पार चली गई है।

प्रादे85 बंगाल लीड विधानसभा

बंगाल विधानसभा में भाजपा विधायकों के हंगामे के चलते राज्यपाल को अपना अभिभाषण संक्षिप्त करना पड़ा

कोलकाता,पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को नव गठित राज्य विधानसभा में शुक्रवार को अपना अभिभाषण विपक्षी भाजपा सदस्यों के हंगामे के कारण संक्षिप्त करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

दि27 तीरथ नड्डा मुलाकात (रिपीट)

चौबीस घंटों में दूसरी बार भाजपा अध्यक्ष से मिले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रावत

नयी दिल्ली,तीन दिनों से दिल्ली में डेरा जमाए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को, पिछले चौबीस घंटों के भीतर दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की।

दि14 चौटाला रिहा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला तिहाड़ जेल से रिहा

नयी दिल्ली, हरियाणा के बहुचर्चित शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में दस वर्ष की कैद की सजा काट रहे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद तिहाड़ जेल से शुक्रवार को रिहा कर दिया गया।

प्रादे79 कश्मीर तीसरी लीड मुठभेड़

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में मुठभेड़ में पांच आतंकवादी ढेर, एक जवान शहीद

श्रीनगर, जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के पांच आतंकवादी मारे गए और सेना का एक जवान शहीद हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

प्रादे46 उंप्र लीड पुलिस महानिदेशक

मुकुल गोयल ने उप्र के पुलिस महानिदेशक का कार्यभार संभाला, तकनीक के इस्तेमाल पर जोर दिया

लखनऊ, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी मुकुल गोयल ने उत्तर प्रदेश के नये पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में शुक्रवार को कार्यभार संभाला और इस अवसर पर उन्होंने पुलिस के काम में तकनीक के इस्तेमाल पर जोर देते हुए कहा कि ऐसा करने से व्यवस्था और मजबूत होगी।

वि32 नेपाल विदेशी नागरिक वीजा

नेपाल ने विदेशी नागरिकों के लिए बहाल कीं नियमित वीजा सेवाएं

काठमांडू, नेपाल सरकार ने देश में रह रहे विदेशी नागरिकों के लिए नियमित वीजा सेवाएं को शुक्रवार से बहाल कर दिया। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर यह वीजा सेवाएं पिछले एक महीने से अधिक समय से निलंबित थीं।

वि25 वायरस उत्पत्ति जांच

विशेषज्ञों ने डब्ल्यूएचओ के कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच करने पर सवाल उठाए

बीजिंग, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यह पता लगाने के लिए अगले चरण की जांच के लिए योजनाएं बनायी है कि कोरोना वायरस महामारी कैसे शुरू हुई लेकिन इस बीच कई वैज्ञानिकों का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र की यह एजेंसी इस काम के लिए उचित नहीं है और उसे इसकी जांच नहीं करनी चाहिए।

वि17 ट्रंप लीड कानूनी मुश्किलें

ट्रंप की संस्था, उनके मुख्य वित्तीय अधिकारी पर कर धोखाधड़ी के आरोप

न्यूयॉर्क, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी और इसके लंबे समय से मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) एलन वीसलबर्ग पर बृहस्पतिवार को आरोप लगाए गए। अभियोजकों ने इसे कर धोखाधड़ी का मामला बताया जिसमें अधिकारियों को अपार्टमेंट का किराया, कार और स्कूल ट्यूशन के भुगतान के रूप में 17 लाख डॉलर से अधिक का पारितोषिक दिया गया और यह भुगतान किसी भी रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है।

अर्थ35 पेट्रोल-कीमत वृद्धि

पेट्रोल के दाम चेन्नई में 100 रुपये लीटर के पार; दिल्ली, कोलकाता में 99 रुपये पर पहुंचे

नयी दिल्ली, ईंधन के दाम शुक्रवार को एक बार फिर बढ़ाये जाने से पेट्रोल की कीमत चेन्नई के साथ-साथ पंजाब में कुछ जगहों और केरल में 100 रुपये लीटर को पार कर गयी।

अर्थ25 एमएसएमई- गडकरी

खुदरा, थोक व्यापार को एमएसएमई में शामिल किया गया, मिलेगा प्राथमिकता क्षेत्र ऋण का लाभ

नयी दिल्ली, केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने खुदरा और थोक व्यापार को सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (एमएसएमई) के तहत लाने की घोषणा की है। इससे रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के अनुरूप इन्हें भी प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र के तहत ऋण का लाभ मिल सकेगा।

अर्थ15 वित्त मंत्रालय वैश्विक मंत्रालय

ओईसीडी-जी20 वैश्विक कर करार: भारत ने कहा, अक्टूबर तक बन सकती है सहमति

नयी दिल्ली, वैश्विक न्यनूतम कर की ओईसीडी-जी20 रूपरेखा में शामिल होने के एक दिन बाद वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि मुनाफा आवंटन में हिस्सेदारी और कर नियमों के विषय के दायरे सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों को अभी हल किया जाना है।

अर्थ38 दवा कीमतें- एनपीपीए

एनपीपीए ने कार्बामाजेपिन, रेंटिडिन, ईबुप्रोफेन की कीमतों में 50 प्रतिशत वृद्धि को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण विनियामक एनपीपीए ने शुक्रवार को कहा कि उसने तीन दवाओं - कार्बामाजेपिन, रेंटिडिन, ईबुप्रोफेन के नौ निर्धारित फॉर्मूलेशन के अधिकतम मूल्य में 50 प्रतिशत की एकबारगी वृद्धि की मंजूरी दी है। इसका उद्देश्य इन दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।

खेल25 खेल कुश्ती सुमित प्रतिबंध

मलिक पर दो साल का प्रतिबंध, अपील के लिये एक सप्ताह का समय

नयी दिल्ली, भारतीय पहलवान सुमित मलिक की ओलंपिक में भाग लेने की उम्मीदें शुक्रवार को खत्म हो गई जब उनके बी नमूने में भी प्रतिबंधित पदार्थ के अंश पाये जाने के बाद यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने उन पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया ।

खेल19 खेल निशानेबाजी तीरंदाजी रद्द

कोविड-19 के कारण राष्ट्रमंडल निशानेबाजी और तीरंदाजी प्रतियोगिता रद्द

नयी दिल्ली, बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों (सीडब्ल्यूजी) 2022 से पहले चंडीगढ़ में प्रस्तावित राष्ट्रमंडल तीरंदाजी और निशानेबाजी चैंपियनशिप को कोविड-19 महामारी द्वारा उत्पन्न ‘अनिश्चितता’ के कारण रद्द कर दिया गया है।

'द कन्वरसेशन' के साथ अनुबंध के तहत जारी खबरें

वि12 वायरस वैक्सीन

वास्तविक धरातल पर कोविड की वैक्सीन कितनी प्रभावी है?

डेविड हेनरी बॉंड विश्वविद्यालय और पॉल ग्लासज्यौ, बॉंड विश्वविद्यालय

रोबिना (ऑस्ट्रेलिया), आस्ट्रेलिया के बहुत से लोग अभी इस बात को लेकर दुविधा में हैं कि क्या एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के साथ टीकाकरण कराया जाए, जो कि व्यापक रूप से उपलब्ध है, या फाइजर के लिए इंतजार किया जाए, जो इस वर्ष बाद में आएगी।

वि28 वायरस-टीकाकरण-दोष

कोविड साप्ताहिक : डेल्टा वेरिएंट ने अनियमित वैक्सीनेशन की खामियों को उजागर किया

रॉब रेडिक, कमीशनिंग एडिटर, कोविड-19

मेलबर्न, कई देशों के लिए, वैक्सीन कार्यक्रम महामारी के खिलाफ संघर्ष में महत्वपूर्ण बढ़त बनाने में कामयाब रहा है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका में, एक बहुत ही अलग कहानी है। आज तक, दक्षिण अफ्रीका के 5% से कम लोगों को टीका लगाया गया है, और देश में एक बार फिर कोविड-19 का प्रकोप बढ़ने लगा है क्योंकि डेल्टा संस्करण जोर पकड़ रहा है।

वि36 दिन सपना

नींद पूरी न हो तो मन भटकता है और ध्यान की कमी होती है

थॉमस एंड्रिलॉन, इंसर्म, जेनिफर विंड्ट, मोनाश यूनिवर्सिटी, और नाओत्सुगु त्सुचिया, मोनाश यूनिवर्सिटी

मेलबर्न/पेरिस, हमारा ध्यान एक शक्तिशाली लेंस है, जिसकी मदद से हमारा दिमाग हर सेकेंड में हम तक पहुंचने वाली सूचनाओं के भारी प्रवाह में से प्रासंगिक विवरणों को चुन लेता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Top news till 6 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे