शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: June 19, 2021 18:13 IST2021-06-19T18:13:23+5:302021-06-19T18:13:23+5:30

Top news till 6 pm | शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 19 जून भाषा की विभिन्न फाइलों से शनिवार को शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार है:-

दि38 वायरस गुलेरिया तीसरी लहर

कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन नहीं किया गया तो 6-8 सप्ताह में आ सकती है तीसरी लहर: एम्स प्रमुख

नयी दिल्ली, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने शनिवार को चेतावनी दी कि यदि कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन नहीं किया गया और भीड़-भाड़ नहीं रोकी गई तो अगले छह से आठ सप्ताह में वायरल संक्रमण की अगली लहर देश में दस्तक दे सकती है।

खेल15 खेल मिल्खा लीड अंत्येष्टि

पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा मिल्खा सिंह का अंतिम संस्कार

चंडीगढ, स्वतंत्र भारत के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक मिल्खा सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ शनिवार की शाम यहां किया जायेगा। उनका कोरोना संक्रमण से एक महीने तक जूझने के बाद कल देर रात निधन हो गया ।

प्रादे76 प्रियंका उप्र आगरा

आगरा के अस्पताल को क्लीनचिट देकर सरकार ने न्याय की उम्मीद खत्म की: प्रियंका गांधी

नयी दिल्ली, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने शनिवार को आरोप लगाया कि ऑक्सीजन की ‘मॉकड्रिल’ के कारण कई मरीजों की कथित तौर पर मौत होने के मामले में आगरा के एक निजी अस्पताल को क्लीन चिट देकर उत्तर प्रदेश सरकार ने मरीजों के परिजन की गुहार को अनसुना कर दिया और न्याय की उम्मीद खत्म कर दी।

प्रादे66 उप्र लीड भाजपा

पूर्व नौकरशाह ए के शर्मा उत्तर प्रदेश में भाजपा उपाध्यक्ष मनोनीत, प्रदेश मोर्चों के भी अध्यक्ष घोषित

लखनऊ, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शनिवार को पार्टी में एक प्रदेश उपाध्यक्ष एवं दो प्रदेश मंत्री घोषित किए हैं। इसके अलावा सिंह ने सभी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्षों की भी घोषणा की है।

वि13 ईरान लीड चुनाव

ईरान में राष्ट्रपति पद के चुनाव में कट्टरपंथी न्यायपालिका प्रमुख रईसी की जीत

दुबई, ईरान में राष्ट्रपति पद के चुनाव में देश के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामेनेई के कट्टर समर्थक एवं कट्टरपंथी न्यायपालिका प्रमुख इब्राहीम रईसी ने शनिवार को बड़े अंतर से जीत हासिल की।

दि8 वायरस लीड मामले

भ्रारत में कोविड-19 के 60,753 नए मामले आए, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 74 दिनों में सबसे कम

नयी दिल्ली, देश में एक दिन में कोविड-19 के 60,753 नए मामले आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,98,23,546 हो गयी है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7,60,019 हो गयी है जो 74 दिनों में सबसे कम है।

प्रादे47 एनसीआर इदरीसी

गाजियाबाद मारपीट मामला : समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता दिल्ली से गिरफ्तार

गाजियाबाद, बुजुर्ग मुस्लिम से मारपीट से जुड़े मामले में समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि उसने एक बुजुर्ग को वीडियो में यह कहने के लिए उकसाया था कि गाजियाबाद के लोनी इलाके में चार युवकों ने उसे ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने को कहा और उसकी दाढ़ी काट दी तथा मारपीट की।

प्रादे46 तेलंगाना लीड वायु सेना राफेल

भारतीय वायुसेना में 2022 तक राफेल को शामिल करने का लक्ष्य: वायु सेना प्रमुख

हैदराबाद, भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने शनिवार को कहा कि 2022 तक वायुसेना में 36 राफेल विमान शामिल कर लिये जायेंगे।

अर्थ12 तीसरी लीड वायरस सचिव निधन

डीपीआईआईटी के सचिव गुरुप्रसाद महापात्र का कोविड-19 से जुड़ी स्वास्थ्य समस्या से निधन

नयी दिल्ली, उद्योग एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव डॉ. गुरुप्रसाद महापात्र का शनिवार को कोविड-19 से जुड़ी समस्या से निधन हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान गोयल और कैबिनेट सचिव राजीव गौबा सहित रिजर्व बैंक के गवर्नर तथा उद्योग जगत के लोगों ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है।

खेल33 खेल डब्ल्यूटीसी भारत लीड लंच

अच्छी शुरुआत के बाद पवेलियन लौटे रोहित और गिल

साउथम्पटन, रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अनुशासित बल्लेबाजी करके न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को मिल रही स्विंग का शुरू में डटकर सामना किया लेकिन वे लंबी पारियां खेलने में नाकाम रहे जिससे भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के दूसरे दिन लंच तक शनिवार को यहां दो विकेट पर 69 रन बनाये।

खेल23 खेल ओलंपिक भारत दिशानिर्देश

जापान ने भारतीय ओलंपिक दल पर कड़े नियम लगाये, आईओए ने कहा, ‘‘अनुचित और भेदभावपूर्ण’’

नयी दिल्ली, जापान की सरकार ने तोक्यो ओलंपिक के लिये जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों और अधिकारियों को रवानगी से एक हफ्ते पहले रोज कोविड-19 जांच कराने और पहुंचने के बाद तीन दिन तक किसी अन्य देश के किसी भी व्यक्ति से मेलजोल नहीं करने को कहा है जिससे भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) काफी नाराज है।

द कनवर्सेशन से अनुबंध के तहत जारी खबरें इस प्रकार हैं :

वि12 जलवायु विमान

विमान से निकलने वाले कंट्रेल्स पृथ्वी को गर्म करते हैं, ईंधन के नए विकल्पों से मिल सकती है मदद

मैनचेस्टर (ब्रिटेन), दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाले जीवाश्म ईंधन से होने वाले कुल उत्सर्जन का 2.4 प्रतिशत उत्सर्जन विमानन क्षेत्र से होता है जबकि इस क्षेत्र के दो-तिहाई तापीय असर उसके कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन के अलावा किसी और पर निर्भर करता है।

वि17 साइबर अपराधी नेटवर्क

रैनसम हमले के भीतर की कहानी : डार्क वेब के साइबर अपराधी कैसे करते हैं एक दूसरे का सहयोग

लीड्स (ब्रिटेन), कार्बिस की खाड़ी के किनारे हुई बैठक में जी-7 ने रैनसमवेयर समूहों से निपटने के लिए मिलकर काम करने की इच्छा जताई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Top news till 6 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे