अपराह्न दो बजे तक के मुख्य समाचार
By भाषा | Updated: December 10, 2021 14:20 IST2021-12-10T14:20:24+5:302021-12-10T14:20:24+5:30

अपराह्न दो बजे तक के मुख्य समाचार
नयी दिल्ली, 10 दिसंबर शुक्रवार अपराह्न दो बजे तक ‘भाषा’ की अलग-अलग फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-
दि9 मोदी उप्र परियोजना
प्रधानमंत्री शनिवार को उप्र के बलरामपुर में सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन करेंगे
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तर प्रदेश के बलरामपुर का दौरा करेंगे और बहराइच, श्रावस्ती एवं बलरामपुर से हो कर गोरखपुर तक जाने वाली 318 किलोमीटर लम्बी एवं करीब 9,800 करोड़ रूपए की लागत वाली सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन करेंगे।
दि5 मोदी लोकतंत्र
वैश्विक स्तर पर लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूती प्रदान करने के लिए भारत तैयार : मोदी
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत बहुपक्षीय मंचों सहित वैश्विक स्तर पर लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने के लिए अपने साझेदारों के साथ काम करने को तैयार है।
दि15 दुर्घटना रावत लीड नेता
शाह, डोभाल और राहुल गांधी ने सीडीएस रावत, उनकी पत्नी को अंतिम श्रद्धांजलि दी
नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के पार्थिक शरीरों पर शुक्रवार को पुष्पांजलि अर्पित की।
दि19 दिल्ली अदालत रोहिणी सुरक्षा
अदालतों में सुरक्षा प्रबंधों की समय-समय पर समीक्षा करे दिल्ली पुलिस: उच्च न्यायालय
नयी दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने रोहिणी अदालत में 24 सितंबर को हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत की घटना के मद्देनजर दिल्ली पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया है कि वह पर्याप्त संख्या में कर्मियों की तैनाती और गैजेट लगाने के लिए एक विशेष दल द्वारा सुरक्षा संबंधी लेखा परीक्षा के आधार पर अदालतों में सुरक्षा प्रबंधों की समय-समय पर समीक्षा करें।
दि18 निलंबन विपक्ष धरना
निलंबित सांसदों ने जनरल रावत, अन्य सैन्यकर्मियों के सम्मान में धरना शुक्रवार को भी स्थगित किया
नयी दिल्ली : संसद के मॉनसून सत्र के दौरान उच्च सदन में ‘‘अशोभनीय आचरण’’ को लेकर शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किए गए राज्यसभा के 12 सदस्यों ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्यकर्मियों की मृत्य के मद्देनजर उनके सम्मान में शुक्रवार को भी अपना धरना निलंबित कर दिया।
संसद7 चाबहार जयशंकर लोप्र
चाबहार बंदरगाह ठीक ढंग से काम कर रहा, इसे लेकर अमेरिकी प्रतिबंध प्रासंगिक नहीं : जयशंकर
नयी दिल्ली : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को लोकसभा में बताया कि चाबहार बंदरगाह ठीक ढंग से काम कर रहा है और इस परियोजना को लेकर अमेरिकी प्रतिबंध प्रासंगिक नहीं हैं।
संसद1 टीकाकरण मांडविया लोस
देश में 86 प्रतिशत वयस्कों को टीके की कम से कम एक खुराक दी गई : स्वास्थ्य मंत्री
नयी दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को कहा कि देश में अब तक 86 प्रतिशत वयस्कों को कोरोना वायरस रोधी टीके की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है और सरकार जल्द से जल्द 100 प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रयासरत है।
दि13 वायरस लीड मामले
कोविड-19: भारत में 8,500 से अधिक दैनिक मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 94,943 हुई
नयी दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 8,503 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,46,74,744 हो गई है तथा उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 94,943 हो गई है।
प्रादे22 गोवा वायरस लीड ब्रिटेन
गोवा हवाई अड्डे पर ब्रिटेन से लौटे तीन लोगों में कोविड-19 की पुष्टि
पणजी : ब्रिटेन से एक उड़ान से यहां के पास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार तड़के पहुंचे गोवा मूल के एक ब्रिटिश नागरिक सहित तीन यात्रियों में कोविड-19 की पुष्टि हुई। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने यह जानकारी दी।
खेल9 खेल ओलंपिक कार्यक्रम
मुक्केबाजी सहित तीन खेलों पर ओलंपिक 2028 से बाहर होने का खतरा
जेनेवा : मुक्केबाजी, भारोत्तोलन और मॉडर्न पेंटाथलान को लॉस एंजिल्स में 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों में अपना स्थान बरकरार रखने के लिये 18 महीने के अंदर अपनी व्यवस्था में सुधार करने के लिये कहा गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।