शीर्ष माओवादी की पत्नी ने तेलंगाना पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण

By भाषा | Updated: September 17, 2021 20:38 IST2021-09-17T20:38:29+5:302021-09-17T20:38:29+5:30

Top Maoist's wife surrenders before Telangana Police | शीर्ष माओवादी की पत्नी ने तेलंगाना पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण

शीर्ष माओवादी की पत्नी ने तेलंगाना पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण

हैदराबाद, 17 सितंबर तेलंगाना में एक शीर्ष माओवादी नेता की पत्नी व माओवादी जाजेरी समक्का ने स्वास्थ्य संबंधी कारणों से पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि समक्का के पति हरिभूषण की कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद दिल का दौरा पडने से जून में मौत हो गई थी। विज्ञप्ति में बताया गया कि जाजेरी समक्का उर्फ शारदा 1994 में प्रतिबंधित संगठन में शामिल हो गई थी और संभागीय समिति के सदस्य स्तर तक पहुंची। स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के अलावा माओवादी विचारधारा में अब उसका विश्वास नहीं रहा, जिसकी वजह से आत्मसमर्पण कर दिया।

विज्ञप्ति में कहा गया कि माओवादी आंदोलन के बीच पैदा हुई और पली-बढ़ी समक्का 25 वर्षों तक भूमिगत तरीके से काम करती रहीं। अब वह यह समझ चुकी हैं कि आज के परिदृश्य में इस विचारधारा की प्रासंगिकता नहीं है और आंदोलन स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने अपने कैडर को हथियार डालने और मुख्यधारा से जुड़ने की अपील की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Top Maoist's wife surrenders before Telangana Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे