Top Evening News: आरक्षण पर हंगामा, प्रदर्शनकारी शाहीन बाग की सड़क नहीं रोक सकते, उमर, महबूबा पर PSA लगाने का कोई आधार नहीं

By भाषा | Updated: February 10, 2020 19:17 IST2020-02-10T19:17:08+5:302020-02-10T19:17:08+5:30

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने सोमवार को मोदी सरकार पर अर्थव्यवस्था के खराब प्रबंधन का आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था ढहने के कगार पर है और इसकी देखभाल का जिम्मा अनाड़ी डाक्टरों के हाथ में है।

Top Evening News: reservation, CAA protest on Shaheen Bagh road, PSA on Omar abdullah, Mehbooba mufti | Top Evening News: आरक्षण पर हंगामा, प्रदर्शनकारी शाहीन बाग की सड़क नहीं रोक सकते, उमर, महबूबा पर PSA लगाने का कोई आधार नहीं

भारतीय संसद

उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को अनुसूचित जाति-जनजाति संशोधन कानून, 2018 को संवैधनिक रूप से वैध करार देते हुए कहा कि अदालत उन मामलों में अग्रिम जमानत दे सकती है जहां पहली नजर में मामला नहीं बनता हो। जामिया नगर के निवासियों और जामिया मिल्लिया इस्लामिया के सैकड़ों छात्रों की सोमवार को पुलिस से तब भिड़ंत हो गयी जब संसद की ओर जा रहे उनके सीएए विरोधी मार्च को रोक दिया गया।

प्रदर्शनकारी शाहीन बाग की सार्वजनिक सड़क अवरुद्ध नहीं कर सकते: उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि दिल्ली के शाहीनबाग में पिछले साल 15 दिसंबर से नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे लोग सार्वजनिक मार्ग अवरुद्ध कर दूसरों के लिए असुविधा पैदा नहीं कर सकते।

आरक्षण पर शीर्ष अदालत के फैसले को लेकर लोकसभा में हंगामा: नियुक्ति एवं पदोन्नति में आरक्षण के मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय के पिछले सप्ताह दिये गये फैसले पर विपक्षी दलों की चिंताओं के जवाब में केन्द्र सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि फैसले पर उच्चस्तरीय विचार विमर्श कर उचित फैसला किया जायेगा, लेकिन अदालत के फैसले पर पुनरीक्षण याचिका दायर करने की मांग कर रहे विपक्षी दलों ने सरकार के जवाब को नाकाफी बताते हुए सदन से बहिर्गमन किया।

कोरोना वायरसःसरकार ने सोमवार को कहा कि चीन में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण से देश में उत्पन्न हालात से निपटने के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं और स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में गठित एक मंत्रिसमूह (जीओएम) रोजाना आधार पर समीक्षा कर रहा है।

उमर, महबूबा पर पीएसए लगाने का कोई आधार नहीं: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत आरोपी बनाने का कोई आधार नहीं है तथा इनको रिहा किया जाना चाहिए।

अर्थव्यवस्था की कमान अनाड़ी डाक्टरों के हाथ में: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने सोमवार को मोदी सरकार पर अर्थव्यवस्था के खराब प्रबंधन का आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था ढहने के कगार पर है और इसकी देखभाल का जिम्मा अनाड़ी डाक्टरों के हाथ में है।

शेयर बाजार में गिरावट: कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ने और आर्थिक नुकसान की आशंका से घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को दूसरी दिन गिरावट आई।

स्टारडम’ नहीं, खेल पर रहेगा यशस्वी का फोकस: भारतीय टीम भले ही अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में हार गई हो लेकिन ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे यशस्वी जायसवाल इससे रातोंरात सितारा बन गए हैं। हालांकि अब चुनौती ‘स्टारडम’ से किनारा करके क्रिकेट पर फोकस करने की होगी।

लोकपाल की नियुक्ति करेगी बीसीसीआई की शीर्ष परिषद: बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की रविवार को हुई दूसरी बैठक में आचरण अधिकारी की नियुक्ति और भारतीय क्रिकेटर संघ के लिये कोष जारी करने को मंजूरी दी गई। 

Web Title: Top Evening News: reservation, CAA protest on Shaheen Bagh road, PSA on Omar abdullah, Mehbooba mufti

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे