Top Evening News: पंजाब में पाकिस्तानी ड्रोन बरामद, हाफिज सईद और मसूद अजहर पर चलेगा मुकदमा, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह अदालत में पेश

By भाषा | Updated: September 27, 2019 19:06 IST2019-09-27T19:06:22+5:302019-09-27T19:06:22+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी के साथ गहन वार्ता के दौरान फारस की खाड़ी में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए कूटनीति, वार्ता एवं भरोसा कायम किए जाने को प्राथमिकता देने के प्रति भारत का सहयोग दोहराया।

Top Evening News: Pakistani drone recovered in Punjab, Hafiz Saeed and Masood Azhar to be tried, former Chief Minister Kalyan Singh presented in court | Top Evening News: पंजाब में पाकिस्तानी ड्रोन बरामद, हाफिज सईद और मसूद अजहर पर चलेगा मुकदमा, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह अदालत में पेश

सरकार ने सोने के तमगों तथा सिक्कों के निर्यातकों को कच्चे माल के लिए शुल्क मुक्त आयात का लाइसेंस देने की व्यवस्था बंद कर दी है।

Highlightsअमेरिका ने पाकिस्तान को हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे आतंकवादियों पर मुकदमा चलाने के लिए कहा है।राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की 2003 की रिपोर्ट कोई ‘साधारण राय’ नहीं है।

शुक्रवार की शाम छह बजे तक विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

पुलिस ने शुक्रवार को एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया जिसका इस्तेमाल पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में हथियार और गोला बारूद गिराने के लिए किया गया था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि वह फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय नहीं जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी के साथ गहन वार्ता के दौरान फारस की खाड़ी में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए कूटनीति, वार्ता एवं भरोसा कायम किए जाने को प्राथमिकता देने के प्रति भारत का सहयोग दोहराया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पड़ोसी देश के आतंकवादियों द्वारा भारत के समुद्री रास्तों और तटों का इस्तेमाल आतंकवादी हमलों के लिए किए जाने से इनकार नहीं किया जा सकता लेकिन हम तटीय और समुद्री रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को सभी मंत्रालयों से अगली चार तिमाहियों के लिए पूंजीगत व्यय की विस्तृत योजनाएं पेश करने को कहा है ताकि खर्च बढ़ाकर आर्थिक गतिविधियों को तेज किया जा सके।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह अयोध्या के विवादित ढांचा विध्वंस मामले में शुक्रवार को यहां सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होने से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनके प्रति समर्थन जताते हुए शुक्रवार को आरोप लगाया कि पवार को प्रतिशोध के तहत कारवाई करने वाली सरकार निशाना बना रही है।

अमेरिका ने पाकिस्तान को हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे आतंकवादियों पर मुकदमा चलाने के लिए कहा है। साथ ही कहा कि भारत-पाक तनाव में कमी ‘‘सीमा पार घुसपैठ’ में शामिल रहने वालों के खिलाफ कार्रवाई में इस्लामाबाद की गंभीरता पर निर्भर करता है।

उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की 2003 की रिपोर्ट कोई ‘साधारण राय’ नहीं है। पुरातत्ववेत्ता खुदाई में मिली सामग्री के बारे में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों द्वारा सौंपे गये काम पर अपनी राय दे रहे थे।

विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदकधारी पहलवान दीपक पूनिया अंतरराष्ट्रीय महासंघ (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में 86 किग्रा वर्ग में दुनिया के नंबर एक पहलवान बन गये लेकिन बजरंग पूनिया ने 65 किग्रा वर्ग में अपना शीर्ष स्थान गंवा दिया।

भारत ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए आतंकवाद सबसे गंभीर खतरा है तथा आतंकवादियों और उनके आकाओं से निपटने के लिए सभी मौजूदा अंतरराष्ट्रीय कानूनों को ‘‘किसी अपवाद या दोहरे मापदंड के बिना’’ क्रियान्वित किया जाना चाहिए।

सरकार ने सोने के तमगों तथा सिक्कों के निर्यातकों को कच्चे माल के लिए शुल्क मुक्त आयात का लाइसेंस देने की व्यवस्था बंद कर दी है।

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप ने शुक्रवार को यहां डेनमार्क के जान ओ जोर्गेनसन पर सीधे तीन गेम की जीत से कोरिया ओपन विश्व टूर सुपर 500 के पुरुष एकल सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 

Web Title: Top Evening News: Pakistani drone recovered in Punjab, Hafiz Saeed and Masood Azhar to be tried, former Chief Minister Kalyan Singh presented in court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे