Top Evening News: कोरोना के 24 घंटे में संक्रमण के 1334 नये मामले सामने आये, 27 मौतें, महाराष्ट्र में सोमवार से कुछ औद्योगिक गतिविधियां होंगी शुरू

By भाषा | Updated: April 19, 2020 19:08 IST2020-04-19T19:08:21+5:302020-04-19T19:08:21+5:30

पाकिस्तान में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 514 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,993 हो गई है। इनमें से 159 रोगी दम तोड़ चुके हैं। रविवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

Top Evening News: 1334 new cases of infection occurred in 24 hours of Corona, 27 deaths, some industrial activities will start in Maharashtra from Monday | Top Evening News: कोरोना के 24 घंटे में संक्रमण के 1334 नये मामले सामने आये, 27 मौतें, महाराष्ट्र में सोमवार से कुछ औद्योगिक गतिविधियां होंगी शुरू

Top Evening News: कोरोना के 24 घंटे में संक्रमण के 1334 नये मामले सामने आये, 27 मौतें, महाराष्ट्र में सोमवार से कुछ औद्योगिक गतिविधियां होंगी शुरू

कोरोना के 24 घंटे में संक्रमण के 1334 नये मामले सामने आये, 27 मौतें हुयीं : स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटों में 1,334 नये मामले सामने आने और 27 मरीजों की मौत होने की रविवार को जानकारी दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 15,712 हो गये हैं और इससे मरने वालों की संख्या 507 हो गयी है। अग्रवाल ने बताया कि संक्रमित हुये मरीजों में अब तक 2,232 को स्वास्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमितों के इलाज के बाद स्वस्थ होने की दर अब 14.19 प्रतिशत हो गयी है। अग्रवाल ने कोरोना वायरस के टीके और दवा के परीक्षण के मोर्चे पर काम करने के लिए स्वास्थ्य और विज्ञान एवं प्रौद्येगिकी मंत्रालय सहित अन्य संबंधित विभागों के विशेषज्ञों का एक उच्च स्तरीय कार्यबल गठित किये जाने की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के खिलाफ टीका बनाने के लिये जैवप्रौद्योगिकी विभाग को केंद्रीय समन्वय एजेंसी नियुक्त किया गया है। संवाददाता सम्मेलन में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के वरिष्ठ वैज्ञानिक रमन आर गंगाखेड़कर ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के परीक्षण के लिये अब तक 3,86,791 सेंपल का परीक्षण किया जा चुका है।

दिल्ली में थमा नहीं है कोरोना वायरस का प्रसार, अभी नहीं दी जाएगी लॉकडाउन से राहत : केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने तय किया है कि वह जारी लॉकडाउन में राहत नहीं देगी क्योंकि फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार थमा नहीं है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय लोगों का जीवन बचाने के उद्देश्य से किया गया है। केजरीवाल ने ऑनलाइन प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार एक हफ्ते बाद फिर से स्थिति का आकलन करेगी। दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव की ओर से जारी एक आदेश के मुताबिक सरकार 27 अप्रैल को स्थिति की समीक्षा करेगी। केजरीवाल ने कहा, “जारी लॉकडाउन की वजह से अनेक लोग दिक्कतों का सामना कर रहे हैं..हम भी इसमें राहत देना चाहते हैं जोकि आसान काम है। लेकिन अगर हम छूट देते हैं और अगर अस्पतालों में आईसीयू, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन की कमी होती है तथा लोगों की जान जाने लगती है तो हम खुद को माफ नहीं कर सकेंगे। इसलिए, बंद से राहत नहीं देने का आज फैसला किया गया।” उन्होंने कहा कि क्योंकि वायरस ने तेजी से फैलना शुरू कर दिया है, इसलिए नियंत्रण क्षेत्रों की संख्या बढ़ा दी गई है। हालांकि उन्होंने आश्वस्त किया कि स्थिति नियंत्रण में है।

कुछ औद्योगिक गतिविधियां सोमवार से शुरू की जाएंगी : ठाकरे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस के संबंध में चिह्नित किए गए ग्रीन और ओरेंज क्षेत्रों में उद्योगों को नियंत्रित तरीके से कामकाज बहाल करने की अनुमति दी जाएगी। एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि कुछ नियंत्रण के साथ इन जोन में उद्योगों को फिर से काम शुरू करने की इजाजत दी जाएगी। ठाकरे ने कहा, “हमें इस अर्थचक्र को 20 अप्रैल से घुमाना होगा।” उन्होंने यह भी कहा कि लॉकडाउन के दौरान अपने कामगारों को आवास की सुविधा मुहैया कराने वाले उद्योगों को राज्य से अनाज की आपूर्ति की जाएगी और कच्चे माल की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार ग्रीन और ओरेंज क्षेत्रों के उद्योगों को नियंत्रित तरीके से उत्पादन और प्रसंस्करण की गतिविधियां शुरू करने की अनुमति दे रही है। उद्योगों को अपने कामगारों के लिए रहने की व्यवस्था करनी होगी। वे काम के लिए लंबी दूरी की यात्रा नहीं करेंगे।’’ ग्रीन जोन में वे क्षेत्र आते हैं जहां कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया जबकि ओरेंज जोन में वे क्षेत्र आते हैं जहां कम मामले सामने आए।

ट्विटर पर प्रियंका को धमकी देने की आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा

ट्विटर पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को गोली मारने की धमकी देने के आरोप में एक महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कांग्रेस कार्यकर्ता पंकज कुमार द्विवेदी की तहरीर पर आरती पांडे नामक एक ट्विटर यूजर के खिलाफ शुक्रवार को भारतीय दंड विधान की धारा 506 और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। द्विवेदी ने बस्ती शहर कोतवाली में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि आरती पांडे नामक ट्विटर यूजर ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कोरोना के मद्देनजर लागू लॉक डाउन से जुड़े विषयों पर लिखे पत्र को लेकर एक ट्वीट किया, जिसमें उसने प्रियंका को गोली मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

छात्रों के प्रति दिल्ली पुलिस के व्यवहार के खिलाफ 20 से अधिक कलाकारों के बयान आए सामने

अनुराग कश्यप, विशाल भारद्वाज, महेश भट्ट, रत्ना पाठक शाह सहित 20 से अधिक फिल्मी हस्तियों ने रविवार को बयान जारी कर दिल्ली पुलिस द्वारा सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले छात्रों और कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ आवाज उठाई और उनकी रिहाई की भी मांग की। दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया के एक छात्र को उत्तर पूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक दंगे भड़काने की साजिश रचने के आरोप में 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। दिल्ली के जाफराबाद में संशोधित नागरिकता अधिनियम के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन को लेकर गिरफ्तार किए गए एक अन्य छात्र को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने तीन उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की अनुशंसा की

उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश दीपांकर दत्ता को बंबई उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाने की अनुशंसा की है। प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे की अध्यक्षता में कॉलेजियम ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति विश्वनाथ समद्दर को मेघालय उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश करने का भी शनिवार को फैसला किया। उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम के फैसले को रविवार को शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड किया गया। कॉलेजियम ने मेघालय उच्च न्यायालय के मौजूदा मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मोहम्मद रफीक को उड़ीसा उच्च न्यायालय स्थानांतरित करने की सिफारिश की।

अन्य बड़ी खबरें 

- सरकार ने यू-टर्न लेते हुए लॉकडाउन की अवधि के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा अपने मंच के जरिये गैर-जरूरी वस्तुओं की बिक्री पर रोक लगा दी। हालांकि, चार दिन पहले ई-कॉमर्स कंपनियों को मोबाइल फोन, रेफ्रिजरेटर और सिलेसिलाए परिधानों आदि की बिक्री की अनुमति दे दी गई थी, लेकिन अब इस ‘छूट’ को वापस ले लिया गया है।
- कांग्रेस ने लॉकडाउन की अवधि में ई कामर्स कंपनियों के आवश्यक वस्तुओं से इतर चीजों (नॉन इसेंशियल आइट्म) की बिक्री करने पर रोक लगाने की उसकी मांग मानने पर रविवार को केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया और कहा कि यह खुदरा बिक्रेताओं के साथ अन्याय था और देर आए, दुरूस्त आए ।
-  दुनियाभर में कोरोना वायरस से 160,000 से अधिक व्यक्तियों की मौत हो चुकी है जिसमें से लगभग दो तिहाई यूरोप में हुई हैं। आधिकारिक स्रोतों से एएफपी द्वारा संकलित आंकड़े के अनुसार यह जानकारी सामने आयी है।
-  पाकिस्तान में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 514 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,993 हो गई है। इनमें से 159 रोगी दम तोड़ चुके हैं। रविवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।
-  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) के प्रमुख एलेक्स मार्शल ने खुलासा किया है कि कोरोना वायरस महामारी से खेल ठप्प पड़ने के कारण सोशल मीडिया पर क्रिकेटरों के अधिक समय बिताने का इस्तेमाल ‘ज्ञात भ्रष्टाचारी’ उनसे रिश्ते बनाने का प्रयास करने के लिए कर रहे हैं।
- बीसीसीआई एसीयू प्रमुख नयी दिल्ली, बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) प्रमुख अजीत सिंह आनलाइन भष्ट पेशकश के खतरे से ज्यादा चिंता नहीं है क्योंकि उनका कहना है कि भारतीय खिलाड़ी फिक्सिंग करने वालों के काम करने के तरीके से भली भांति वाकिफ हैं और कुछ भी संदिग्ध होने पर वे तुंरत इसकी रिपोर्ट करेंगे। 

Web Title: Top Evening News: 1334 new cases of infection occurred in 24 hours of Corona, 27 deaths, some industrial activities will start in Maharashtra from Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे