Top Afternoon News: पश्चिम बंगाल राज्यपाल धनखड़ ने अमित शाह से की मुलाकात, देश में कोविड-19 के 40425 नए मामले आए सामने

By भाषा | Updated: July 20, 2020 14:50 IST2020-07-20T14:50:14+5:302020-07-20T14:50:14+5:30

भारत में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 40,425 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 11 लाख को पार कर गई। वहीं, उपचार के बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या भी सात लाख से अधिक हो गई है।

Top Afternoon News: West Bengal Governor Dhankar meets Amit Shah, 40425 new cases of Kovid-19 in the country came out | Top Afternoon News: पश्चिम बंगाल राज्यपाल धनखड़ ने अमित शाह से की मुलाकात, देश में कोविड-19 के 40425 नए मामले आए सामने

पायलट और 18 अन्य विधायकों की याचिका पर सुनवाई शुरू

Highlightsदेश में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 40,425 नए मामले सामने आएकोविड-19 से स्वस्थ होने के बाद काम पर लौटे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

नयी दिल्ली: सोमवार दोपहर दो बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी समाचार इस प्रकार हैं :

दि12 वायरस लीड मामले देश में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 40,425 नए मामले सामने आए, कुल मामले 11 लाख के पार नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 40,425 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 11 लाख को पार कर गई। वहीं, उपचार के बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या भी सात लाख से अधिक हो गई है।

दि19 न्यायालय मुठभेड़ दुबे विकास दुबे मुठभेड़ : न्यायालय ने जांच समिति में शीर्ष अदालत के पूर्व न्यायाधीश को शामिल करने पर विचार करने को कहा नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार से कहा कि कुख्यात अपराधी विकास दुबे की मुठभेड़ की जांच के लिये गठित समिति में शीर्ष अदालत के एक पूर्व न्यायाधीश और सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी को शामिल करने पर विचार करे।

प्रादे26 महाराष्ट्र फोन टैपिंग शिवसेना धन का इस्तेमाल करके चयनित सरकार को गिराना छल है: शिवसेना मुंबई, शिवसेना ने राजस्थान में राजनीतिक संकट का जिक्र करते हुए सोमवार को कहा कि फोन टैप करना निजी स्वतंत्रता पर हमला है और लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार को धन का इस्तेमाल करके गिराना ‘‘धोखा करने’’ के समान है।

दिल्ली दि10 शाह पबंगाल राज्यपाल धनखड़ ने की अमित शाह से मुलाकात नयी दिल्ली, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सोमवार को मुलाकात की और राज्य के ‘‘चिंताजनक हालात’’ पर उनके साथ चर्चा की। प्रादे12 टीटीडी वायरस पुजारी निधन टीटीडी के पूर्व प्रमुख पुजारी की कोरोना वायरस से मौत तिरुपति (आंध्र प्रदेश), तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के पूर्व प्रमुख पुजारी का कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार तड़के यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे।

दि6 दिल्ली जैन कोविड-19 से स्वस्थ होने के बाद काम पर लौटे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन नयी दिल्ली, कोविड-19 से स्वस्थ हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन सोमवार से अपना कामकाज शुरू करेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह जानकारी दी।

प्रादे9 महाराष्ट्र वायरस मंत्री महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए मुंबई, महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने सोमवार को खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि करते हुए खुद को पृथक करने की जानकारी दी।

प्रादे7 अदालत लीड पायलट पायलट और 18 अन्य विधायकों की याचिका पर सुनवाई शुरू जयपुर, सचिन पायलट समेत कांग्रेस के 19 असंतुष्ट विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने संबंधी राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष के नोटिसों को चुनौती देने वाली रिट याचिका पर यहां सोमवार को उच्च न्यायालय में सुनवाई आरंभ हो गई।

वि12 ईरान मौत ईरान ने सुलेमानी से जुड़ी जानकारी देने वाले को मौत की सजा दी तेहरान, ईरान ने अमेरिका और इज़राइल को रिवॉल्युशनरी गार्ड के जनरल कासिम सुलेमानी के बारे में जानकारी देने वाले को मौत की सजा दी। सुलेमानी अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए थे।

वि11 अमेरिका भारतीय रैली एक लाख से अधिक भारतीय-अमेरिकियों ने देखी ‘हिंदूज4ट्रम्प’ डिजिटल रैली वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति पद के नवंबर में होने वाले चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार एवं मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थन में आयोजित ‘हिंदूज4ट्रम्प’ रैली को रिकॉर्ड संख्या में एक लाख से अधिक भारतीय-अमेरिकियों ने देखा।

वि4 जापान लीड यूएई मंगल (रिपीट) मंगल ग्रह के लिए प्रक्षेपण के बाद सही काम कर रहा है यान: संयुक्त अरब अमीरात तोक्यो, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने कहा कि मंगल ग्रह के लिए रवाना किया गया उसका यान ‘आमल’ सही काम कर रहा है।

अर्थ9 डुकाती डुकाती पैनिगेल वी2 की भारत में बुकिंग शुरू नयी दिल्ली, लक्जरी मोटरसाइकिल बनाने वाली इतालवी कंपनी डुकाती ने सोमवार को अपनी नयी पैनिगेल वी2 की भारत में बुकिंग शुरू कर दी।

अर्थ8 वायरस सैट कोरोना वायरस महामारी के चलते पांच अगस्त तक बंद रहेगा सैट नयी दिल्ली, प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते उसके कार्यालय में कामकाज पांच अगस्त तक बंद रहेगा। खेल8 खेल पाक आबिद पाक ओपनर आबिद अली की सिर पर लगी चोट गंभीर नहीं, बुधवार से शुरू करेंगे अभ्यास डर्बी, पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज आबिद अली के सिर पर लगी चोट गंभीर नहीं है और वह बुधवार से अभ्यास पर लौट आएंगे।

खेल1 खेल फुटबॉल ला लिगा मेस्सी मेस्सी ने स्पेनिश लीग में रिकार्ड सातवीं बार जीता ‘गोल्डन बूट’ विटोरिया (स्पेन), लियोनेल मेस्सी ने बार्सिलोना की अंतिम दौर में अलावेस पर 5-0 से शानदार जीत के दौरान दो गोल करके स्पेनिश फुटबाल लीग ला लिगा में रिकार्ड सातवीं बार किसी एक सत्र में सर्वाधिक गोल करने के लिये ‘गोल्डन बूट’ हासिल किया। 

Web Title: Top Afternoon News: West Bengal Governor Dhankar meets Amit Shah, 40425 new cases of Kovid-19 in the country came out

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे