मंगलवार को दोपहर दो बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समचार इस प्रकार है:-
-मोदी सऊदी लीड साक्षात्कार रियाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और सऊदी अरब दोनों ही देश अपने अपने पड़ोस को लेकर सुरक्षा संबंधी चिंताओं का सामना कर रहे हैं और उनके बीच आतंकवाद से मुकाबला करने सहित सुरक्षा के विभिन्न मुद्दों पर आपसी सहयोग अच्छी तरह आगे बढ़ रहा है।
-दिल्ली बस महिला नयी दिल्ली : दिल्ली की सार्वजनिक बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा योजना भाई दूज के दिन मंगलवार से शुरू हो गई।
-सीजेआई बोबडे नयी दिल्ली : न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबडे को मंगलवार को भारत का 47वां प्रधान न्यायाधीश नियुक्त किया गया।
-खट्टर साझा कार्यक्रम नयी दिल्ली : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को कहा कि राज्य के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार करने के उद्देश्य से समितियां बनाई जाएगीं जिनमें भाजपा और जननायक जनता पार्टी (जजपा) दोनों के नेता होंगे।
-महाराष्ट्र फडणवीस शिवसेना मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले जब गठबंधन को अंतिम रूप दिया गया था तब शिवसेना से ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद का वादा नहीं किया गया था।
-तमिलनाडु बच्चा लीड बोरवेल तिरुचिरापल्ली : तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले में शुक्रवार को एक बोरवेल में गिरे तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बच्चे का शव मंगलवार तड़के निकाला गया।
-महाराष्ट्र भाजपा शिवसेना मुंबई : भाजपा सांसद संजय काकड़े ने मंगलवार को दावा किया कि महाराष्ट्र में शिवसेना के नवनिर्वाचित करीब 45 विधायक भाजपा के साथ हाथ मिला कर सरकार बनाने के इच्छुक हैं।
- सऊदी मोदी प्रवासी भारतीय रियाद : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सऊदी अरब में भारतीय समुदाय के ‘‘कठिन परिश्रम और प्रतिबद्धता’’ ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत किया है।
-खेल मुक्केबाजी ओलंपिक परीक्षण तोक्यो, भारत के स्टार मुक्केबाज और चार बार के एशियाई चैंपियन शिव थापा (63 किग्रा) ने मंगलवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज करके ओलंपिक परीक्षण प्रतियोगिता में अपना पदक पक्का किया जबकि छह अन्य भारतीयों ने रिंग में उतरे बिना ही सेमीफाइनल में जगह बनायी।
-खेल स्क्वाश जोशना काहिरा : भारत की चोटी की स्क्वाश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा प्री क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त नूर इल शेरबिनी से सीधे गेम में हारने के कारण सीआईबी पीएसए विश्व महिला स्क्वाश चैंपियनशिप से बाहर हो गयी।
- सऊदी अरब सम्मेलन रियाद : सऊदी अरब का बहुचर्चित वैश्विक वित्तीय सम्मेलन मंगलवार को यहां शुरू हुआ जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई अन्य देशों के नेता भी भाग ले रहे हैं। ‘फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव फोरम’ के बैनर तले यह सम्मेलन तीन दिन चलेगा।
-मोदी सऊदी वैश्विक अर्थव्यवस्था रियाद : बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली के ‘असंतुलन’ को आर्थिक अनिश्चितता की वजह बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि वैश्विक आर्थिक परिदृश्य काफी हद तक भारत और सऊदी अरब जैसे विकासशील देशों द्वारा तैयार किए गए ‘मार्ग’ पर निर्भर करता है।
-कोविंद सीएसआर नयी दिल्ली : राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कंपनियों को सुझाव दिया है कि वे कॉरपोरेट सामाजिक दायित्य (सीएसआर) के तहत अनाथ और दिव्यांग लोगों के कल्याण के लिए अधिक राशि खर्च करें।