Top Afternoon News: देश में कोरोना वायरस ने 1,373 लोगों की जान ली, कांग्रेस ने की श्रमिकों के रेल किराये का खर्च वहन करने की घोषणा

By भाषा | Updated: May 4, 2020 14:35 IST2020-05-04T14:35:19+5:302020-05-04T14:35:19+5:30

देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 1,373 हो गई है और संक्रमित मामलों की तादाद 42,533 पहुंच गई है।

Top Afternoon News: Corona virus killed 1,373 people in the country, Congress announced to bear the cost of rail fares of workers | Top Afternoon News: देश में कोरोना वायरस ने 1,373 लोगों की जान ली, कांग्रेस ने की श्रमिकों के रेल किराये का खर्च वहन करने की घोषणा

कांग्रेस ने श्रमिकों के रेल किराये का खर्च वहन करने की घोषणा की

Highlightsदेश में कोरोना वायरस ने 1,373 लोगों की जान ली बीएसएफ मुख्यालय की दो मंजिल सील की गईं

नयी दिल्ली: भाषा की अलग अलग फाइलों से दोपहर दो बजे तक जारी अहम खबरें इस प्रकार हैः-

दि12 वायरस मामले देश में कोरोना वायरस ने 1,373 लोगों की जान ली, मामले बढ़कर 42,533 हुए नयी दिल्लीः देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 1,373 हो गई है और संक्रमित मामलों की तादाद 42,533 पहुंच गई है।

दि28 वायरस बीएसएफ मुख्यालय कोविड-19 : बीएसएफ मुख्यालय की दो मंजिल सील की गईं नयी दिल्लीः सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दिल्ली स्थित मुख्यालय की दो मंजिलों को एक कर्मचारी के कोविड-19 संक्रमित मिलने के बाद सील कर दिया गया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

दि29 दिल्ली लॉकडाउन लीड शराब दुकानें दिल्ली में खुलीं शराब की दुकानें, लगी लंबी लंबी कतारें, दूरी बनाना हुआ मुश्किल नयी दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को शराब की दुकानें खुलने के बाद लगी लंबी कतारों के कारण पुलिस कर्मियों को भीड़ को नियंत्रित करने और सामाजिक दूरी के नियम का पालन कराने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

दि19 सोनिया लीड श्रमिक कांग्रेस ने श्रमिकों के रेल किराये का खर्च वहन करने की घोषणा की नयी दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी श्रमिकों से ‘रेलवे द्वारा किराया वसूले जाने’ को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि अब इन मजदूरों के लौटने पर होने वाले खर्च का वहन पार्टी की प्रदेश इकाइयां करेंगी।

दि23 भाजपा प्रवासी रेलवे ने प्रवासी कामगारों के लिए किराये में 85 फीसदी सब्सिडी दीः भाजपा नयी दिल्लीःभारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को कहा कि रेलवे ने प्रवासी कामगारों को ले जाने के लिए चलाई जा रही विशेष ट्रेनों के टिकट के किराये में 85 प्रतिशत की सब्सिडी दी है और शेष 15 फीसदी किराया राज्य सरकार को देना होगा। पार्टी की यह प्रतिक्रिया इस मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा केंद्र सरकार पर हमला करने के बाद आई है।

प्रादे19 उप्र श्रमिक लीड ट्रेन श्रमिकों को लेकर गोरखपुर पहुंची दो विशेष रेलगाड़ियां कानपुर/गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), देश में लागू लॉकडाउन के कारण महाराष्ट्र में फंसे 2,127 श्रमिकों को लेकर दो विशेष रेलगाड़ियां सोमवार को गोरखपुर पहुंचीं।

वि10 वायरस संरा दूत चुनौती कोविड-19 से दुनिया के समक्ष पेश चुनौतियों ने वैश्विक प्रशासन की कमियां उजागर कर दीं : अकबरुद्दीन संयुक्त राष्ट्रः संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व राजदूत सैयद अकबरुद्दीन ने कहा है कि कोविड-19 के कारण दुनिया के समक्ष पेश हो रही चुनौतियों ने वैश्विक प्रशासन प्रणाली की कमियों को उजागर कर दिया है।

वि9 वायरस संस्कृति हाथ जोड़कर नमस्ते करने से कोविड-19 से बचने की उम्मीद अधिक : रिपोर्ट न्यूयॉर्कः दुनियाभर में कोरोना वायरस से बचने के लिए भारत में एक-दूसरे को अभिवादन करने का तरीका ‘नमस्ते’ दूसरे देशों के अभिवादन के तरीके से अधिक कारगर साबित हो सकता है, क्योंकि इससे वायरस से बचने के एक महत्वपूर्ण नियम सामाजिक दूरी बनाए रखने का उल्लंघन भी नहीं होता।

वि7 वायरस विश्व लॉकडाउन में नरमी के बाद कुछ देशों में वायरस के तेजी से बढ़ने की खबर रोमः कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन में रियायत मिलने के बाद दुनिया के कुछ सबसे ज्यादा आबादी वाले देशों में लाखों लोग सैर करने के लिये बाहर सड़कों पर निकल गए और नतीजा यह हुआ कि भारत समेत कई देशों में रविवार को एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए जो चिंता का विषय है।

अर्थ2 शेयर खुला सेंसेक्स 1500 अंक से अधिक की गिरावट के रुख के साथ खुला मुंबईः शेयर बाजारों की शुरुआत सोमवार को गिरावट के रुख के साथ हुई। भारी बिकवाली के चलते सेंसेक्स 1,500 अंक से अधिक गिरकर खुला जबकि निफ्टी 9,500 अंक से नीचे रहा।

अर्थ5 जियो सिल्वर लेक निवेश जियो में फेसबुक के बाद सिल्वर लेक का 5,656 करोड रुपये का निवेश नयी दिल्लीः रिलायंस इंडस्ट्रीज के दूरसंचार कारोबार जियो में फेसबुक के 43,574 करोड़ रुपये निवेश करने के कुछ दिन बाद ही सिल्वर लेक ने भी कंपनी में 5,655.75 करोड़ रुपये निवेश करने पर सोमवार को सहमति जतायी। दुनिया के सबसे बड़े प्रौद्योगिकी निवेशकों में से एक सिल्वर लेक जियो प्लेटफॉर्म्स में 1.15 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी।

खेल7 खेल हाकी महिला राशि भारतीय महिला हाकी टीम ने कोविड-19 से प्रभावित लोगों की मदद के लिए 20 लाख रुपये जुटाए बेंगलुरूः भारतीय महिला हॉकी टीम ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए 20 लाख रुपये की राशि जुटाई है।

Web Title: Top Afternoon News: Corona virus killed 1,373 people in the country, Congress announced to bear the cost of rail fares of workers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे