Top Afternoon News: देश में कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 258 हुई, WHO की चेतावनी के बीच दुनियाभर में कामबंदी

By भाषा | Updated: March 21, 2020 15:19 IST2020-03-21T15:19:11+5:302020-03-21T15:19:35+5:30

देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के 35 नए मामले सामने आने के बाद भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को 258 हो गई।

Top Afternoon News: Corona virus infected people in the country increased to 258, worldwide shutdown amid WHO warning | Top Afternoon News: देश में कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 258 हुई, WHO की चेतावनी के बीच दुनियाभर में कामबंदी

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 63 हुई

Highlightsदेश में कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 258 हुईरोम में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए विमान भेजेगा एयर इंडिया

नयी दिल्ली: शनिवार को भाषा की सभी फाइलों से दोपहर ढाई बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रक्रार हैं :

दि5 कोरोना वायरस लीड मामले देश में कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 258 हुई: स्वास्थ्य मंत्रालय नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के 35 नए मामले सामने आने के बाद भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को 258 हो गई।

प्रादे32 भूकंप बस्तर क्षेत्र में भूकंप के झटके, जानमाल का नुकसान नहीं रायपुर, छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्से बस्तर और सुकमा जिलों के कुछ इलाकों में शनिवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।

दि7 कोरोना वायरस एयर इंडिया रोम रोम में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए विमान भेजेगा एयर इंडिया नयी दिल्ली, राष्ट्रीय परिवाहक एयर इंडिया कोरोना वायरस संकट के बीच रोम में फंसे भारतीय को निकालने के लिए शनिवार दोपहर को वहां 787 ड्रीमलाइनर विमान भेजगा।

प्रादे10 महा वायरस मामले महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 63 हुई मुंबई, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 63 पर पहुंच गई है। अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 11 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

दि11 कोरोना वायरस सीबीएसई हेल्पलाइन कोरोना वायरस: सीबीएसई ने छात्रों, अभिभावकों के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन सुविधा शुरू की नयी दिल्ली, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कोरोना वायरस से बचने में छात्रों की मदद के लिए एक टोल फ्री हेल्पलाइन शुरू की है।

प्रादे21 गुजरात वायरस मामले वडोदरा के एक शख्स में कोरोना वायरस की पुष्टि, गुजरात में संक्रमितों की संख्या आठ हुई अहमदाबाद, श्रीलंका से लौटे गुजरात के 52 वर्षीय एक व्यक्ति में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में संक्रमण के मामले अब आठ हो गए हैं।

वि14 वायरस विश्व युवाओं पर वायरस के असर की डब्ल्यूएचओ की चेतावनी के बीच दुनियाभर में कामबंदी रोम, दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ने और युवाओं पर इस वायरस के असर को लेकर दी गई विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की चेतावनी के बीच विश्वभर में करोड़ों लोगों के लिए सप्ताहांत की शुरुआत कामबंदी और घर में बंद रहने के साथ हुई।

वि4 कोरोना वायरस चीन चीन में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस का कोई नया स्थानीय मामला नहीं आया सामने बीजिंग: चीन में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस को कोई नया स्थानीय मामला सामने नहीं आया, लेकिन इस घातक विषाणु के संक्रमण के कारण सात और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 3255 हो गई।

वि13 संरा निर्भया सजा-ए-मौत पर रोक लगाएं :संयुक्त राष्ट्र ने निर्भया के दोषियों की फांसी पर कहा संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र ने सभी देशों से मौत की सजा के इस्तेमाल को रोकने या इस पर प्रतिबंध लगाने की अपील की है। निर्भया सामूहिक बलात्कार एवं हत्याकांड के चार दोषियों को भारत में फांसी दिए जाने के एक दिन बाद यह अपील की गई है।

खेल5 खेल वायरस फुटबाल चीनी चीनी फुटबाल सितारे वू लेइ को हुआ कोरोना वायरस शंघाई, चीनी फुटबाल सितारे वू लेइ को स्पेन में एस्पेन्योल क्लब के लिये खेलने के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण हो गया है। 

Web Title: Top Afternoon News: Corona virus infected people in the country increased to 258, worldwide shutdown amid WHO warning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे