Top Afternoon News: लोकसभा में पारित हुआ नागरिकता संशोधन विधेयक, कर्नाटक उपचुनाव में बीजेपी ने जीतीं 15 में से 12 सीटें

By भाषा | Updated: December 9, 2019 14:55 IST2019-12-09T14:55:39+5:302019-12-09T14:55:39+5:30

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र राष्ट्रपति से मुलाकात करने की मांग करते हुए राष्ट्रपति भवन तक मार्च करने के लिए सोमवार को परिसर में एकत्रित हुए। उन्होंने राष्ट्रपति से छात्रावास शुल्क वृद्धि के मुद्दे पर हस्तक्षेप करने की मांग की।

Top Afternoon News: Citizenship Amendment Bill passed in Lok Sabha, BJP won 12 out of 15 seats in Karnataka by-election | Top Afternoon News: लोकसभा में पारित हुआ नागरिकता संशोधन विधेयक, कर्नाटक उपचुनाव में बीजेपी ने जीतीं 15 में से 12 सीटें

Top Afternoon News: लोकसभा में पारित हुआ नागरिकता संशोधन विधेयक, कर्नाटक उपचुनाव में बीजेपी ने जीतीं 15 में से 12 सीटें

Highlights पाकिस्तान में 2009 के आतंकवादी हमले के बाद पहली टेस्ट श्रृंखला खेलने श्रीलंकाई क्रिकेट टीम यहां पहुंच गई। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सोमवार को 73 साल की हो गईं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

विपक्ष के भारी विरोध के बीच नागरिकता संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश

लोकसभा में विपक्षी सदस्यों के भारी विरोध के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को नागरिकता संशोधन विधेयक पेश किया। लोकसभा में विधेयक को पेश किये जाने के लिए विपक्ष की मांग पर मतदान करवाया गया और सदन ने 82 के मुकाबले 293 मतों से इस विधेयक को पेश करने की स्वीकृति दे दी। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस सहित विपक्षी सदस्यों ने विधेयक को संविधान के मूल भावना एवं अनुच्छेद 14 का उल्लंघन बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की । गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस, आईयूएमएल, एआईएमआईएम, तृणमूल कांग्रेस समेत विपक्षी सदस्यों की चिंताओं को खारिज करते हुए कहा कि विधेयक कहीं भी देश के अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं है और इसमें संविधान के किसी अनुच्छेद का उल्लंघन नहीं किया गया।

कर्नाटक उपचुनावः सीएम येदियुरप्पा ने कहा था, जीतेंगे 15 में 13 सीट, जीते 12, सरकार सेफ

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने दावा किया कि राज्य में 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा को 13 सीटें मिलेंगी, जबकि शेष दो सीटें कांग्रेस और जद(एस) को मिलेंगी। लेकिन जनता ने कांग्रेस और जद(एस) को सबक सिखाया। कांग्रेस को दो सीट, लेकिन जद(एस) का खाता भी नहीं खुला। सभी दल अलग-अलग चुनाव लड़े थे। 15 सीट में से 12 सीट पर कांग्रेस को कब्जा था और तीन सीट पर जद(एस) काबिज था। दोनों दल अलग होकर चुनाव लड़े थे।

अन्य बड़ी खबरें 

- जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र राष्ट्रपति से मुलाकात करने की मांग करते हुए राष्ट्रपति भवन तक मार्च करने के लिए सोमवार को परिसर में एकत्रित हुए। उन्होंने राष्ट्रपति से छात्रावास शुल्क वृद्धि के मुद्दे पर हस्तक्षेप करने की मांग की।
- हैदराबाद में एक पशु चिकित्सक के बलात्कार और उसकी हत्या के चारों आरोपियों के मुठभेड़ में मारे जाने की जांच के लिए तेलंगाना सरकार ने एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया है।
- कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सोमवार को 73 साल की हो गईं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
- पाकिस्तान में 2009 के आतंकवादी हमले के बाद पहली टेस्ट श्रृंखला खेलने श्रीलंकाई क्रिकेट टीम यहां पहुंच गई।
- एक अजीबोगरीब घटना में विदर्भ और आंध्र के बीच सोमवार को रणजी ट्राफी मैच में विलंब हो गया क्योंकि एक सांप मैदान पर घुस गया था।
- सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर (एमसीएलआर) में 0.10 प्रतिशत की कटौती की है। 

Web Title: Top Afternoon News: Citizenship Amendment Bill passed in Lok Sabha, BJP won 12 out of 15 seats in Karnataka by-election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे