Top Afternoon News: बिहार चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र जारी, दुर्गापूजा के मौके पर पीएम मोदी ने किया संबोधन, पढ़ें बड़ी खबरें

By भाषा | Updated: October 22, 2020 14:33 IST2020-10-22T14:33:48+5:302020-10-22T14:33:48+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल में ‘महाषष्ठी’ से दुर्गा पूजा उत्सव की शुरुआत के मौके पर ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प से ‘सोनार बांग्ला’ के संकल्प को पूरा करने का आहृवान किया

Top Afternoon News: BJP's resolution letter for Bihar election released, PM Modi addresses on the occasion of Durga Puja, read big news | Top Afternoon News: बिहार चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र जारी, दुर्गापूजा के मौके पर पीएम मोदी ने किया संबोधन, पढ़ें बड़ी खबरें

नवाज शरीफ को वापस भेजने के लिये पाकिस्तान ने ब्रिटेन से तीसरी बार गुहार लगाई

Highlightsभाजपा का संकल्प पत्र जारी, कोरोना का मुफ्त टीका और 19 लाख नए रोजगार का वादा पाकिस्तान की संसदीय समिति ने जाधव की सजा की समीक्षा की मांग करने वाले विधेयक को मंजूरी दी

नयी दिल्ली: बृहस्पतिवार दोपहर दो बजे तक ‘भाषा’ से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

प्रादे25 मोदी बंगाल ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प से ‘सोनार बांग्ला’ के संकल्प को पूरा करना है: मोदी कोलकाता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल में ‘महाषष्ठी’ से दुर्गा पूजा उत्सव की शुरुआत के मौके पर ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प से ‘सोनार बांग्ला’ के संकल्प को पूरा करने का आहृवान किया और कहा कि इससे राज्य की समृद्ध और संपन्न विरासत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाना है।

दि16 न्यायालय बीमा अत्यधिक भरोसे पर आधारित होता है बीमा अनुबंध: न्यायालय नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय का कहना है कि बीमा अनुबंध अत्यधिक भरोसे पर आधारित होता है। ऐसे में जीवन बीमा लेने के इच्छुक लोगों के लिये हर वैसी जानकारियों का खुलासा करना उनका दायित्व हो जाता है, जिनका संबंधित मुद्दों पर किसी प्रकार का असर हो सकता है।

प्रादे26 बिहार भाजपा संकल्प पत्र भाजपा का संकल्प पत्र जारी, कोरोना का मुफ्त टीका और 19 लाख नए रोजगार का वादा पटना, बिहार चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को संकल्प पत्र ‘आत्मनिर्भर बिहार का रोडमैप 2020-25' जारी कर दिया जिसमें तीन लाख शिक्षकों की नियुक्ति करने सहित शिक्षा, चिकित्सा एवं अन्य क्षेत्रों में 19 लाख नये रोजगार देने, कोरोना वायरस का नि:शुल्क टीका लगाने, महिलाओं के लिये सूक्ष्म वित्तपोषण की नयी योजना लाने और बिहार को सूचना प्रौद्योगिकी का केंद्र बनाने सहित 11 संकल्प व्यक्त किये गए हैं।

दि9 वायरस लीड मामले भारत में कोविड-19 के 55,839 नये मामले, 702 और मौतें हुईं नयी दिल्ली, भारत में कोविड-19 के दैनिक नये मामलों की संख्या लगातार चौथे दिन 60,000 से नीचे रही। पिछले 24 घंटों में 55,839 नये मामले सामने आने से देश में संक्रमण के कुल मामले 77 लाख से अधिक हो गए, जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या 68 लाख के पार हो गई।

वि14 पाकिस्तान जाधव पाकिस्तान की संसदीय समिति ने जाधव की सजा की समीक्षा की मांग करने वाले विधेयक को मंजूरी दी इस्लामाबाद, पाकिस्तान की संसदीय समिति ने सरकार के उस विधेयक को मंजूरी दे दी है जिसमें अंतरराष्ट्रीय अदालत के निर्देशों के अनुरूप भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को दी गई मौत की सजा की समीक्षा करने की मांग की गई है।

वि18 पाकिस्तान ब्रिटेन शरीफ अनुरोध नवाज शरीफ को वापस भेजने के लिये पाकिस्तान ने ब्रिटेन से तीसरी बार गुहार लगाई इस्लामाबाद, पाकिस्तान ने ब्रिटेन से तीसरी बार पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को वापस भेजने का अनुरोध किया है। शरीफ भ्रष्टाचार के मामलों में जेल में बंद थे और इलाज कराने के लिये ब्रिटेन गए हुए हैं।

खेल12 खेल भारत आस्ट्रेलिया एनएसडब्ल्यू सरकार ने भारतीय टीम को पृथकवास में ट्रेनिंग करने की अनुमति दी सिडनी, सिडनी और कैनबरा भारतीय टीम के आस्ट्रेलियाई दौरे पर सफेद गेंद के चरण की मेजबानी को तैयार हैं क्योंकि न्यू साउथ वेल्स सरकार ने दौरा करने वाली टीम को पहुंचने के बाद अनिवार्य पृथकवास के दौरान ट्रेनिंग की अनुमति दे दी है। 

Web Title: Top Afternoon News: BJP's resolution letter for Bihar election released, PM Modi addresses on the occasion of Durga Puja, read big news

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे