Today's Top News: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 'पत्थर' तैयार! एनसीपी ने बढ़ाई बीजेपी की मुश्किलें, चक्रवात बुलबुल का कहर
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: November 10, 2019 07:57 IST2019-11-10T07:56:15+5:302019-11-10T07:57:29+5:30
Top 5 news 10th November : चक्रवात बुलबुल रविवार को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों से टकराया, जानें आज की टॉप-5 खबरें

अयोध्या के कारसेवकपुरम में पिछले 30 सालों से जारी है पत्थरों को तराशने का काम
1.अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए तैयार हैं पत्थर!
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण की बारी है। राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या के कारसेवकपुरम में पिछले 30 सालों से पत्थरों को तराशे जाने का काम किया जा रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वीएचपी का कहना है कि मंदिर के भूतल का पूरा हिस्सा तैयार किया जा चुका है और इसके लिए पत्थर और खंभे तराशे जा चुके हैं।
2.एनसीपी ने बढ़ाईं बीजेपी की मुश्किलें, शिवसेना को देगी समर्थन?
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने शनिवार को सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते बीजेपी को 11 नवंबर रात 8 बजे तक नई सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा है कि उनकी पार्टी बीजेपी के खिलाफ मतदान करेगी और बीजेपी सरकार गिरने पर वैकल्पिक सरकार बनाने की कोशिश करेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बीच एनसीपी शिवसेना को समर्थन देने और गठबंधन की सरकार बनाने को तैयार है, जिसमें कांग्रेस बाहर से समर्थन दे सकती है।
3.अयोध्या: राम जन्मभूमि विवाद के बाद एक और फैसले पर नजर
अयोध्या में राजजन्मभूमि जमीन के मालिकाना हक को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अब एक और फैसले पर नजरें टिक गई हैं। ये फैसला 6 दिसम्बर 1992 को विवादित ढांचा गिराये जाने से जुड़ा है, जिस पर सीबीआई अदालत का जल्द फैसला अप्रैल 2020 तक आने की उम्मीद है।
ये आपराधिक षडयंत्र का मुकदमा 6 दिसम्बर 1992 को विवादित ढांचा गिराये जाने के से ही चल रहा है। सीबीआई ने बाबरी मस्जिद को ढहाने के मामले की जांच अपने हाथ में ली थी जिसमें नफरत भरे भाषण देने को लेकर लाल कृष्ण आडवाणी, अशोक सिंघल, विनय कटियार, उमा भारती, साध्वी ऋतंभरा, मुरली मनोहर जोशी, गिरिराज किशोर और विष्णु हरि डालमिया के खिलाफ मामला दर्ज हैं।
4.चक्रवात बुलबुल आज पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश से टकराया!
चक्रवात बुलबुल के रविवार को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के बीच तटों से टकरा गया। इस चक्रवात की वजह से तटीय इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। माना जा रहा है कि अगले 6-8 घंटे महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि मौसम विभाग के मुताबिक, इसकी वजह से 130-135 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है।
बुलबुल तूफान की वजह से कोलकाता एयरपोर्ट पर शनिवार शाम 6 बजे से रविवार सुबह 6 बजे तक संचालन रोक दिया गया। बुलबुल की वजह से किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए भारतीय तटरक्षण बल पुरी मुस्तैदी से तैनात हैं।
5.भारत-बांग्लादेश के बीच तीसरा टी20 आज
भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मैच रविवार को नागपुर में खेला जाएगा। दोनों टीमें तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं। बांग्लादेश ने दिल्ली में खेला गया पहला टी20 7 विकेट से जीता था जबकि भारत ने राजकोट में खेले गए दूसरे टी20 में 8 विकेट से जीत हासिल करते हुए सीरीज में बराबरी हासिल की थी।