Top News 9th September: स्विस बैंकों ने दी बंद हो चुके खातों की जानकारी, राफेल नडाल ने जीता 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 9, 2019 07:29 IST2019-09-09T07:29:15+5:302019-09-09T07:29:15+5:30

कलराज मिश्र आज लेंगे राजस्थान के राज्यपाल पद की शपथ. स्विस बैंकों ने दी बंद हो चुके खातों की जानकारी, कार्रवाई के डर से बंद हुए थे ये खाते. ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें lokmatmews.in से.

top 5 news to watch 9th september updates national international sports and business | Top News 9th September: स्विस बैंकों ने दी बंद हो चुके खातों की जानकारी, राफेल नडाल ने जीता 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब

Top News 9th September: स्विस बैंकों ने दी बंद हो चुके खातों की जानकारी, राफेल नडाल ने जीता 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब

Highlightsराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन देशों की यात्रा पर रवानाPKL 2019, Tamil Thalaivas vs Patna Pirates: ये खिलाड़ी पलट सकते हैं मैच का पासा, जानिए अब तक कैसा रहा प्रदर्शन

स्विस बैंकों ने दी बंद हो चुके खातों की जानकारी, कार्रवाई के डर से बंद हुए थे ये खाते

स्विस बैंकों में भारतीयों के खाताधारकों के बारे में स्वचालित व्यवस्था के तहत मिली पहले दौर की सूचनाएं मुख्यत: बंद हो चुके खातों की है, जिनसे पैसे निकाल लिए गए हैं. इन सूचनाओं के विश्लेषण की तैयारी चल रही है. इनमें खाताधारकों की पहचान तय करने के लिए पर्याप्त सामग्री उपलब्ध होने का अनुमान है. स्विट्जरलैंड ने स्वचालित व्यवस्था के तहत इस महीने पहली बार कुछ सूचनाएं भारत को उपलब्ध कराई हैं. बैंकों और नियामकीय संस्थाओं के अधिकारियों ने बताया कि ये सूचनाएं मुख्यत: उन खातों से जुड़ी हैं, जिन्हें लोगों ने कार्रवाई के डर से पहले ही बंद करा दिया है.

US Open 2019: राफेल नडाल ने चौथी बार जीता खिताब, 5 घंटे तक चले फाइनल में रूस के मेदवेदेव को हराकर जीता 19वां ग्रैंडस्लैम

स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने यूएस ओपन 2019 के पुरुष सिंग्ल्स में रूस के दानिल मेदवेदेव को हराकर 19वां ग्रैंड स्लैम अपने नाम किया। दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी राफेल नडाल ने राफेल नडाल ने 4 घंटे 50 मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में पांचवें वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव को 7-5, 6-3, 5-7, 4-6, 6-4 से हराया।

कलराज मिश्र आज लेंगे राजस्थान के राज्यपाल पद की शपथ

राजस्थान के नामित राज्यपाल कलराज मिश्र रविवार शाम को जयपुर पहुंचे। मिश्र आज को प्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ लेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, ने जयपुर हवाई अड्डे के स्टेट हैंगर पर उनकी अगुवानी की। जयपुर पहुंचने पर मिश्र को स्टेट हैंगर पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर गहलोत मंत्रिमंडल के कई मंत्री व अधिकारी हवाई अड्डे पर मौजूद रहे। नवनियुक्त राज्यपाल कलराज मिश्र हवाई अड्डे से सीधे रात्रि विश्राम के लिये राजभवन पहुंचे। उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल रहे कलराज मिश्र को हाल ही राजस्थान के राज्यपाल पद पर नियुक्त किया गया है। उन्हें राज्यपाल कल्याण सिंह का पांच साल का कार्यकाल खत्म होने पर राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। कलराज मिश्र को सोमवार को राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एस रविन्द्र भट्ट राज्यपाल पद की शपथ शपथ दिलाएंगे। 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन देशों की यात्रा पर रवाना

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार रात आइसलैंड, स्विट्जरलैंड और स्लोवेनिया की यात्रा पर रवाना हुए। इस दौरान वह तीनों देशों के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत कर द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेंगे। राष्ट्रपति कोविंद 9-11 सितंबर से आइसलैंड में रहेंगे। वहां से वह स्विटजरलैंड जाएंगे और अंतत: 15 सितंबर को स्लोवेनिया पहुंचेंगे। वह 17 सितंबर को भारत लौटेंगे। 

PKL 2019, Tamil Thalaivas vs Patna Pirates: ये खिलाड़ी पलट सकते हैं मैच का पासा, जानिए अब तक कैसा रहा प्रदर्शन

प्रो कबड्डी लीग-2019 में सोमवार (9 सितंबर) को दूसरा मैच तमिल थलाइवाज और पटना पाइरेट्स के बीच होगा। ये मुकाबला कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में रात 8.30 से खेला जाएगा। अंकतालिका पर नजर डालें, तो थलाइवाज 13 में से 3 मैच जीतकर 27 प्वाइंट्स के साथ 11वें स्थान पर है। वहीं पटना ने 13 में से 10 मुकाबले गंवाए हैं और ये टीम 20 अंकों के साथ 12वें पायदान पर है।

Web Title: top 5 news to watch 9th september updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे