Today's Top News: राफेल विमान के लिए आज फ्रांस दौरे पर रवाना होंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, इन बड़ी खबरों पर भी नजर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 7, 2019 07:37 IST2019-10-07T07:37:12+5:302019-10-07T07:37:12+5:30

7 अक्टूबर 2019 का दिन खबरों के लिए कई मायने में बेहद अहम है। पढ़िए आज की बड़ी खबरें जिनपर रहेगी हमारी नजर...

top 5 news to watch 7th october news updates in hindi national international sports and business | Today's Top News: राफेल विमान के लिए आज फ्रांस दौरे पर रवाना होंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, इन बड़ी खबरों पर भी नजर

Today's Top News: राफेल विमान के लिए आज फ्रांस दौरे पर रवाना होंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, इन बड़ी खबरों पर भी नजर

Highlightsकेंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज से तीन दिवसीय दौरे पर फ्रांस रवाना हो रहे हैं।मुंबई की आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई के विरोध के बीच सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर संज्ञान लिया है।

7 अक्टूबर 2019 का दिन खबरों के लिए कई मायने में बेहद अहम है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह राफेल विमान की पहली डिलेवरी प्राप्त करने के लिए तीन दिवसीय फ्रांस दौरे पर रवाना होंगे। इसके अलावा देशभर में रामनवमी धूम-धाम से मनाई जा रही है। पढ़िए आज की बड़ी खबरें जिनपर रहेगी हमारी नजर...

राजनाथ सिंह का फ्रांस दौरा

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज से तीन दिवसीय दौरे पर फ्रांस रवाना हो रहे हैं। दशहरा के अवसर पर मंगलवार को पेरिस में पहला राफेल लड़ाकू विमान प्राप्त करने के बाद ‘शस्त्र पूजा’ करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि दहशरे के दिन ही फ्रांसीसी पोर्ट बोर्डेक्स पर राजनाथ सिंह पहला राफेल विमान स्वीकार करेंगे।

पेड़ों की कटाई पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

मुंबई की आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई के विरोध के बीच सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर संज्ञान लिया है। कोर्ट ने लॉ स्टूडेंट्स की ओर से पेड़ों को काटने के विरोध में लिखे गए लेटर को जनहित याचिका मानते हुए सुनवाई की बात कही है। कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई के लिए स्पेशल बेंच का गठन भी कर दिया है। पिछले कई दिनों से पर्यावरण प्रेमी और कार्यकर्ता मेट्रो शेड के लिए सैकड़ों की संख्या में पेड़ों की कटाई का विरोध कर रहे हैं।

देशभर में रामनवमी की धूम

नवरात्रि के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। नवरात्रि के इसी आखिरी दिन भक्त कन्याओं का पूजन भी करते हैं जो बेहद शुभ होता है। प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने रविवार को सभी देशवासियों को इस पर्व की बधाई दी है। पीएम मोदी ने लिखा, 'दुर्गाष्टमी की अभीष्ट देवी महागौरी हम सबके जीवन में सुख, सौभाग्य और समृद्धि लेकर आएं।' यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गोरख पीठ के महंत के तौर पर रामनवमी की पूजा में लगे हुए हैं।

रोडवेज के 48 हजार कर्मचारी बर्खास्त

तेलंगाना सरकार ने रविवार को राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) के 48,000 हड़ताली कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त करने की घोषणा की है। कर्मचारी लंबित समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रविवार देर शाम परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि आरटीसी में अब सिर्फ 1,200 कर्मचारी हैं।

प्रो कबड्डी लीग में आज के मुकाबले

प्रो कबड्डी लीग-2019 में सोमवार (7 अक्टूबर) को पहला मुकाबला तेलुगू टाइटंस और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के बीच खेला जाना है। ये मैच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा। प्रो कबड्डी लीग-2019 में सोमवार (7 अक्टूबर) को दूसरा मुकाबला तमिल थलाइवाज और जयुपर पिंक पैंथर्स के बीच खेला जाना है। ये मैच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा।

Web Title: top 5 news to watch 7th october news updates in hindi national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे