Today's Top News: 2 महीने बाद फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात कर सकेंगे पार्टी नेता, इन बड़ी खबरों पर भी होगी नजर 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 6, 2019 07:45 IST2019-10-06T07:45:57+5:302019-10-06T07:45:57+5:30

6 अक्टूबर 2019 का दिन खबरों के लिए कई मायने में बेहद अहम है। पढ़िए आज की बड़ी खबरें जिनपर रहेगी हमारी नजर...

top 5 news to watch 6th october news updates in hindi national international sports and business | Today's Top News: 2 महीने बाद फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात कर सकेंगे पार्टी नेता, इन बड़ी खबरों पर भी होगी नजर 

Today's Top News: 2 महीने बाद फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात कर सकेंगे पार्टी नेता, इन बड़ी खबरों पर भी होगी नजर 

Highlightsनेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं को मिली फारूक अब्दुल्ला से मिलने की अनुमतिआज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच के आखिरी दिन रोमांचक मुकाबला

6 अक्टूबर 2019 का दिन खबरों के लिए कई मायने में बेहद अहम है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं को फारूक अब्दुल्ला से मिलने की अनुमति मिली है। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ नवरात्रि के कार्यक्रमों के लिए गोरखपुर में डेरा जमाएंगे। इसके अलावा खेलों की दुनिया में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रोमांचक टेस्ट मैच देखने को मिलेगा। पढ़िए आज की बड़ी खबरें जिनपर रहेगी हमारी नजर...

फारूक अब्दुल्ला से मिलेंगे पार्टी के नेता

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने नेशनल कॉन्फ्रेंस नेताओं को पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से मिलने की अनुमति दे दी है। नेताओं का शिष्टमंडल रविवार को जम्मू क्षेत्र से श्रीनगर जाएगा। 5 अक्टूबर को अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पूर्व मुख्यमंत्री पिता-पुत्र नजरबंद हैं।

मंदिर से यूपी की सरकार चलाएंगे सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य की सरकार को अगले पांच दिनों तक गोरखनाथ मंदिर से चलाएंगे। योगी यूपी का मुख्यमंत्री होने के साथ ही गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर भी हैं और मंगलवार तक वह इसी भूमिका में नजर आएंगे। मंदिर प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी बुधवार सुबह तक गोरखपुर में रहेंगे। गोरखपुर से वह नौ अक्टूबर की सुबह लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

साउथ अफ्रीका के सामने रखा 395 रनों का लक्ष्य

भारतीय क्रिकेट टीम ने विशाखापट्टनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 395 रनों का लक्ष्य रखा है। भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 4 विकेट के नुकसान पर 323 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। पहली पारी में मिली 71 रनों की बढ़त के आधार पर भारतीय टीम को 394 रनों की लीड मिली है। आज मैच के पांचवे दिन साउथ अफ्रीका 1 विकेट के नुकसान पर 11 रन से आगे खेलना शुरू करेगी।

प्रो कबड्डी लीग में आज के मुकाबले

प्रो कबड्डी लीग-2019 में 6 अक्टूबर को इकलौता मुकाबला यूपी योद्धा और पुणेरी पल्टन के बीच खेला जाना है। ये मैच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा।

चुनाव से ठीक पहले राहुल गांधी विदेश रवाना!

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी विदेश रवाना हो गए। उन्होंने राजधानी दिल्ली से फ्लाइट पकड़ी। गौरतलब है कि राहुल गांधी का नाम दोनों राज्यों के चुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में शामिल है।

Web Title: top 5 news to watch 6th october news updates in hindi national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे