Top News, 31st August: असम में आज जारी होगी NRC की अंतिम लिस्ट, इन बड़ी खबरों पर भी होगी नजर
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 31, 2019 07:49 IST2019-08-31T07:46:54+5:302019-08-31T07:49:38+5:30
Top News, 31st August: आज का दिन असम के लिए महत्वपूर्ण है। एनआरसी की आखिरी सूची आज जारी होनी है और साथ ही तमाम तरह की अटकलें भी चल रही हैं। खेलों की बात करें तो आज प्रो-कबड्डी लीग और वेस्टइंडीज-भारत के बीच जारी दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल पर भी नजरें होंगी।

असम में आज जारी होगी NRC की अंतिम लिस्ट (फाइल फोटो)
आज एनआरसी की अंतिम लिस्ट
असम के लिए आज का दिन अहम साबित होने वाला है। राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) की अंतिम लिस्ट आज जारी होगी। इस लिहाज से तमाम लगाए जा रहे अटकलों को देखते हुए प्रशासन सतर्क है। दरअसल, इस सूची में भी जिन लोगों का नाम नहीं होगा उनके लिए नागरिकता का संकट खड़ा हो सकता है। असम एकमात्र ऐसा राज्य है जहां 1951 के बाद सूची में संशोधन हो रहा है।
ITR फाइल करने की आखिरी तारीख आज
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का आज आखिरी दिन है। साथ ही कल से कई नये बदलाव भी लागू हो जाएंगे। इससे पहले सोशल मीडिया पर यह बात वायरल थी आईटीआर भरने की आखिरी तारीख बढ़ाई जा रही है। हालांकि, यह बात सच नहीं है। इसलिए आज ही आपको आईटीआर भर लेना चाहिए।
प्रो-कबड्डी लीग: जयपुर की टीम भिड़ेगी यू मुंबा से
प्रो कबड्डी लीग के 67वें मुकाबले में आज बेंगलुरु बुल्स की टीम गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के खिलाफ घरेलू लेग की शुरुआत करेगी। यह मैच शाम 7.30 बजे से बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच मौजूदा विजेता और उपविजेता के बीच है, जो पिछले फाइनल की याद दिलाएगा। दिन का दूसरा मैच यू मुंबा और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला जाना है। जयपुर ने पिछले दो मैच हारे हैं ऐसे में उसकी कोशिश एक बार फिर जीत की पटरी पर लौटना होगा।
Ind Vs WI: दूसरे टेस्ट का आज दूसरा दिन
भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी सीरीज के दूसरे और आखिर टेस्ट के दूसरे दिन का खेल आज होना है। वेस्टइंडीज ने पहले दिन टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया था। टीम इंडिया ने पहले दिन स्टप तक 5 विकेट पर 264 रन बना लिये थे। दिन का खेल खत्म होने तक हनुमा विहारी 42 रन और ऋषभ पंत 27 रनों पर खेल रहे थे। इससे पहले भारत की ओर से विराट कोहली 76 और मयंक अग्रवाल 55 रन बनाकर आउट हुए। भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे है।