लाइव न्यूज़ :

Top News 30th June: मन की बात करेंगे पीएम मोदी, वर्ल्ड कप में भारत बनाम इंग्लैंड, अमरनाथ यात्रा शुरू

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 30, 2019 06:32 IST

सरकार बनने के बाद पहली बार मन की बात करेंगे पीएम मोदी. अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का पहला जत्था. वर्ल्ड कप में भारत बनाम इंग्लैंड. ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें lokmatmews.in से.

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली विश्वविद्यालय 30 जून से छह जुलाई तक प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगाकांग्रेस में इस्तीफों का दौर जारी

सरकार बनने के बाद पहली बार मन की बात करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल के पहले 'मन की बात' का प्रसारण आज सुबह 11 बजे होगा। 'मन की बात' कार्यक्रम का आखिरी प्रसारण लोकसभा चुनाव से पहले 24 फरवरी को हुआ था।

अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का पहला जत्था

अमरनाथ श्रद्धालुओं का पहला जत्था यहां कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार सुबह तड़के रवाना  हुआ। अधिकारियों ने बताया कि अब तक देश भर से करीब डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने 46 दिन चलने वाली यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है। यह यात्रा अनंतनाग जिले के 36 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग और गांदेरबल जिल के 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से होती है। साधुओं समेत सैकड़ों श्रद्धालु जम्मू पहुंचना शुरू हो गए हैं और तीर्थयात्रा को लेकर अत्यंत उत्साहित हैं।

वर्ल्ड कप में भारत बनाम इंग्लैंड

भारत-इंग्लैंड के बीच 30 जून को बर्मिंघम में विश्व कप-2019 का 38वां मैच खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच अब तक 99 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से भारत ने 53, जबकि इंग्लैंड ने 41 मुकाबले अपने नाम किए हैं। वहीं 3 मैच बेनतीजा, जबकि 2 टाई रहे हैं।

अंकतालिका पर नजर डालें, तो भारत 6 में से 5 मैच जीतकर दूसरे पायदान पर है, जबकि 7 में से 3 मैच हारकर इंग्लैंड चौथे स्थान पर। ऐसे में सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए इंग्लैंड के लिए ये मुकाबला हर हाल में जीतना जरूरी होगा। हार उसे अगले दौर से बाहर कर देगी। वहीं जीत के साथ भारत सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेगा।

कांग्रेस में इस्तीफों का दौर जारी

राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष बने रहने की मांग का समर्थन करते हुए तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष पूनम प्रभाकर द्वारा अपने से अपने पद से इस्तीफा देने के अगले दिन कांग्रेस सचिव वी हनुमंत राव ने शनिवार को कहा कि यदि गांधी अनुरोधों को नहीं सुनते हैं तो वह भी पार्टी पद पर नहीं बने रहेंगे।

गांधी को लिखे पत्र में पूर्व सांसद राव ने कहा, ‘‘अगर आप हमारे निवेदन को नहीं सुनते हैं तो मैं भी कांग्रेस पदाधिकारी नहीं बना रहना चाहता और मैं पार्टी में अपने सभी पद त्याग दूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कृपया देश की खातिर तुरंत कार्यभार संभाल लीजिए।’’

 दिल्ली विश्वविद्यालय 30 जून से छह जुलाई तक प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा

दिल्ली विश्वविद्यालय परास्नातक, एमफिल, पीएचडी और नौ स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 30 जून से छह जुलाई के बीच प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगी। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। इस साल पहली बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) इन प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि इस साल 11 स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित हो रही हैं लेकिन संगीत और शारीरिक शिक्षा की परीक्षा विश्वविद्यालय आंतरिक रूप से ही आयोजित करेगा। स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला प्रवेश परीक्षा के अंक और 12वीं कक्षा के अंक के आधार पर होगा।

टॅग्स :इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: DGCA ने इंडिगो को भेजा नोटिस, प्लाइट्स कैंसिल का मांगा जवाब

भारतGoa Club fire: नाइट क्लब के ऑनर और मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज, अग्निकांड हादसे की जांच में जुटी पुलिस

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा