Top News 30th December: उद्धव ठाकरे करेंगे कैबिनेट विस्तार, पवार बनेंगे उप मुख्यमंत्री, सर्दी का सितम बरकरार, छह राज्यों में रेड अलर्ट
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 30, 2019 08:04 IST2019-12-30T08:04:21+5:302019-12-30T08:04:21+5:30
ट्रम्प ने कथित व्हिसलब्लोअर के नाम का ट्विटर पर किया खुलासा, लोगों ने जाहिर की नाराजगी. ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें lokmatnews.in से.

फाइल फोटो
महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार आज होगा। सूत्रों ने बताया कि उस दिन लगभग 36 मंत्री शपथ ले सकते हैं। फिलहाल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे नीत मंत्रिमंडल में उनके अलावा छह मंत्री हैं। शपथ ग्रहण समारोह यहां विधान भवन में आयोजित किए जाने की संभावना है। इस बीच, कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने बताया कि मंत्रिपद की शपथ लेने वाले उनकी पार्टी के नेताओं की सूची तैयार है। तीनों दलों के बीच हुए सत्ता साझेदारी के फॉर्मूले के तहत शिवसेना के पास मुख्यमंत्री के अलावा 16 मंत्री होंगे। वहीं राकांपा के 14 और कांग्रेस के 12 मंत्री होंगे।
सर्दी का सितम बरकरार, छह राज्यों में रेड अलर्ट
देश का उत्तरी और पूर्वी हिस्सा भीषण सर्दी से कांप रहा है. रविवार को माइनस 28.7 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ द्रास देश का सबसे ठंडा हिस्सा रहा. लेह में तापमान गिरने के बाद सिंधु नदी जम गई. ठंड को देखते हुए छह राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इनमें जम्म-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, हरियाणा और दिल्ली शामिल हैं. पंजाब, हरियाणा, बिहार, मध्यप्रदेश, झारखंड और राजस्थान में शीतलहर जारी है. दिल्ली में 100 साल बाद सबसे ठंडा दिसंबर है और यहां मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.
Petrol and Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की कीमत में आज बड़ा उछाल
सोमवार (30 दिसंबर) को पेट्रोल और डीजल की कीमत में बड़ी वृद्धि हुई है। दिल्ली में पेट्रोल 14 पैसे बढ़कर 74.88 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 80.53 रुपये और कोलकाता में 77.54 रुपये प्रति लीटर है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पेट्रोल 77.85 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल की बात करें तो आज कीमतों में 19-21 पैसे का उछाल है।
JDU के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने कहा- पार्टी को 2020 में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए
जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने रविवार को कहा कि बिहार में राजग की वरिष्ठ साझीदार होने के नाते उनकी पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की तुलना में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए। दोनों दलों ने इस साल लोकसभा चुनाव में समान संख्या में सीटों पर चुनाव लड़ा था।
डीएचएफएल के कर्जदाताओं की समाधान पर चर्चा को लेकर बैठक
संकट में फंसी दीवान हाउसिंग फाइनेंस (डीएचएफएल) के प्रशासक ने कंपनी के कर्जदाताओं की सोमवार को बैठक बुलायी हे। रिजर्व बैंक द्वारा नियुक्त प्रशासक ने देश की तीसरी सबसे बड़ी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी डीएचएफएल के ऋण शोधन प्रक्रिया में जाने के बाद पहली बार कर्जदाताओं की बैठक बुलायी है। आवास ऋण देने वाली डीएचएफएल पहली एनबीएफसी है जिसे दिवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता प्रक्रिया के तहत समाधान के लिये भेजा गया है।
ट्रम्प ने कथित व्हिसलब्लोअर के नाम का ट्विटर पर किया खुलासा, लोगों ने जाहिर की नाराजगी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू कराने वाला व्हिसलब्लोअर समझे जाने वाले व्यक्ति के नाम का ट्विटर पर खुलासा करने के बाद लोगों की नाराजगी का शिकार हुए ट्रम्प से उनकी ही पार्टी के नेताओं ने संयम बरतने की अपील की। ट्रम्प ने एक रीट्वीट किया था जिसमें महाभियोग से जुड़ा व्हिसलब्लोअर समझे जाने वाले सीआईए कर्मी का नाम शामिल है। ट्रम्प का यह ट्वीट कानून के तहत व्हिसलब्लोअर को दी गई गोपनीयता की गारंटी का उल्लंघन करता प्रतीत होता है। ट्रम्प के एक सहयोगी रिपब्लिकन सीनेटर जॉन केनेडी ने ‘फॉक्स न्यूज संडे’ से कहा, ‘‘यदि राष्ट्रपति थोड़ा कम ट्वीट करेंगे, तो इससे दिमाग को कोई नुकसान नहीं होगा, लेकिन राष्ट्रपति को मेरी सलाह लेने की आवश्यकता नहीं है और न ही मैं उनसे ऐसी उम्मीद करता हूं।’’