महाराष्ट्र में भारी से भारी बारिश की संभावना
कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ में दक्षिण-पश्चिमी मानसून सक्रिय हो जाने के बीच मौसम विभाग ने सोमवार को कहा कि इन क्षेत्रों में अगले दो दिनों में कुछ स्थानों पर भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि इसके साथ ही पुणे और आसपास के क्षेत्रों में दो और तीन जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। गौरतलब है कि मुंबई में रविवार से ही भारी बारिश हो रही है और दो दिन में यहां 540 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। यह पिछले एक दशक में दो दिन की अवधि में हुई सर्वाधिक बारिश है।
वर्ल्ड कप में भारत बनाम बांग्लादेश
भारत-बांग्लादेश के बीच बर्मिंघम में विश्व कप-2019 का 40वां मैच खेला जाना है। इंग्लैंड के हाथों मिली 31 रनों की हार को भूल टीम इंडिया बांग्लादेश को हरा सेमीफाइनल में स्थान पक्का करना चाहेगा। दोनों टीमों के बीच अब तक 35 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से भारत ने 29, जबकि बांग्लादेश ने 5 मुकाबले अपने नाम किए हैं। 1 मैच बेनतीजा रहा है। अंकतालिका पर नजर डालें, तो टीम इंडिया 7 में से 5 मैज जीतकर दूसरे पायदान पर है। वहीं बांग्लादेश 7 में से 3 मैच जीतकर छठे स्थान पर।
भाजपा संसदीय दल की बैठक आज
संसद के मौजूदा सत्र के दौरान भाजपा संसदीय दल की पहली बैठक मंगलवार (दो जुलाई) को होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने लगभग 380 सांसदों के लिए इसमें एजेंडा तय करने की उम्मीद है। संसद में भाजपा सांसदों की यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है। बैठक में मौजूदा सत्र की अहमियत का जिक्र करने के अलावा प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल के लिए मई में शपथ लेने के बाद उनकी सरकार द्वारा लिए गए अहम फैसलों का भी उल्लेख किया जा सकता है।
लोकसभा चुनाव के बाद संसद के मौजूदा सत्र में भाजपा नीत राजग सरकार अपना पहला बजट पेश करेगी। हालांकि बैठक के एजेंडे के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन मोदी के किसी अंतरराष्ट्रीय दौरे से वापस आने के बाद संसदीय दल की बैठक में उनके अभिवादन की परंपरा रही है। कई दशकों में ऐसा पहली बार होगा, जब भाजपा के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी पार्टी की बैठक में मौजूद नहीं होंगे।
नड्डा पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा मंगलवार को सांगठनिक मामलों की समीक्षा और आने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने के लिये पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं। इस साल हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं। भाजपा इन तीनों राज्यों में सत्ता में है और हाल में हुए लोकसभा चुनावों में भी उसने यहां सभी सीटों पर जीत हासिल की थी। उसके सामने हरियाणा में कांग्रेस, झारखंड में कांग्रेस-झामुमो गठबंधन और महाराष्ट्र में कांग्रेस-राकांपा मुख्य चुनौती हैं।
गुजरात विस का बजट सत्र आज से, हंगामेदार होने के आसार
गुजरात विधानसभा का 25 जुलाई तक चलने वाला बजट सत्र मंगलवार, 2 जुलाई से शुरू हो रहा है. कांग्रेस 22 मासूम बच्चों की जान लेने वाले सूरत अग्निकांड, महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दों पर रूपानी सरकार को घेरेगी. सत्र के पहले दिन ही उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल वर्ष 2019-20 का बजट पेश करेंगे. लोकसभा चुनाव के कारण सरकार ने चार माह का लेखानुदान पेश किया था. इस सत्र में पूर्ण बजट किया जाएगा. गुजरात के बजट का आकार इस बार दो लाख करोड़ रहने की उम्मीद है. कुल 20 बैठकों वाले सत्र में सात विधेयक पेश होंगे. सरकार इस बार नई शिक्षा नीति पेश करेगी. कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोषी ने कहा पार्टी इस सत्र में कृषि क्षेत्र में भ्रष्टाचार को जोर शोर से उठाएगी. सत्र के एक दिन पहले कामकाज समिति की बैठक हुई. इसमें सीएम विजय रूपानी, डिप्टी सीएम व वित्तमंत्री नितिन पटेल, विपक्ष के नेता परेश धानानी सहित संसदीय सचिव उपस्थित रहे.