प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल गोलकीपर्स अवॉर्ड से हुए सम्मानित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत में स्वच्छता की दिशा में किए गए महत्वपूर्ण सुधार और उनके नेतृत्व के लिए बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने प्रतिष्ठित ‘ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड’ से सम्मानित किया। प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के उच्च स्तरीय सत्र में भाग लेने के लिए अमेरिका में हैं।
फिर शुरू होगा ब्रिटेन का संसद सत्र
हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर जॉन बरकाऊ ने मंगलवार को कहा कि ब्रिटेन की संसद बुधवार को फिर से कामकाज शुरू करने के लिए तैयार होगी। इससे पहले शीर्ष अदालत ने व्यवस्था दी थी कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का संसद निलंबित करने का फैसला गैरकानूनी है।
सारदा घोटाला: राजीव कुमार की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई
कोलकाता के पूर्व पुलिस कमीश्नर राजीव कुमार ने करोड़ों रुपये के सारदा चिटफंड मामले में कलकत्ता उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत मांगा है। उन्होंने दावा किया कि सीबीआई उनके “पीछे पड़ी” है। कुमार ने कहा कि उनकी छुट्टी बुधवार को खत्म होगी और गिरफ्तारी से पहले जमानत की उनकी प्रार्थना पर तत्काल सुनवाई होनी चाहिए। वह इस समय पश्चिम बंगाल सीआईडी के अतिरिक्त महानिदेशक हैं। न्यायाधीश एस मुंशी की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में अग्रिम जमानत याचिका दायर करते हुए उनके वकील देवाशीष रॉय ने कहा, “सीबीआई हाथ धोकर मेरे पीछे पड़ी है।” इस पर खंडपीठ में शामिल न्यायाधीश एस दासगुप्ता ने कहा, “जाइए और आत्म समर्पण कर दीजिए।” हालांकि, बाद में खंडपीठ ने कहा कि अग्रिम जमानत याचिका पर बुधवार को सुनवाई होगी।
शिवकुमार की जमानत याचिका पर फैसला
धनशोधन के मामले में कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार की जमानत याचिका पर अदालत 25 सितंबर को फैसला देगी जहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को कहा कि डी के शिवकुमार गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं । प्रवर्तन निदेशालय की ओर से उपस्थित हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के एम नटराज ने विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहर के सामने आई जमानत याचिका का विरोध किया, और कहा कि शिवकुमार सिर्फ टैक्स चुकाकर अपनी दागी प्रॉपर्टी को बेदाग नहीं साबित कर सकते। वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी और मुकुल रोहतगी शिवकुमार की तरफ से उपस्थित हुए। उन्होंने अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल की दलीलों का विरोध किया और कहा कि शिवकुमार निर्दोष हैं और ईडी उन्हें जेल में रखने के लिए व्याकुल है। रोहतगी ने कहा कि अगर पी चिदंबरम जैसे व्यक्ति के बारे में डर है कि वह देश छोड़कर भाग सकते हैं, तो इस देश में किसी भी व्यक्ति के बारे में ये डर हो सकता है। पी चिदंबरम को एक अन्य मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया है। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।
बैंकों के डिफाल्टर नहीं लड़ सकेंगे चुनाव!
महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड के विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के अनुषांगी संगठन भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने बैंकों का कर्ज नहीं चुकाने वालों (डिफॉल्टर )को चुनाव लड़ने रोकने की मांग कर डाली है. बीएमएस का कहना है कि इसके लिए प्रत्याशियों से बैंक से अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) अनिवार्य रूप से लिया जाए.