Top News 24th November: महाराष्ट्र राज्यपाल के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, पीएम मोदी करेंगे मन की बात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 24, 2019 07:23 IST2019-11-24T07:23:36+5:302019-11-24T07:23:36+5:30

IND vs BAN, 2nd Test: बांग्लादेश पर मंडरा रहा पारी से हार का खतरा, क्लीन स्वीप से चंद कदम दूर टीम इंडिया. ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें lokmatmews.in से.

top 5 news to watch 24th November updates national international sports and business | Top News 24th November: महाराष्ट्र राज्यपाल के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, पीएम मोदी करेंगे मन की बात

फाइल फोटो

Highlightsझारखंड चुनाव प्रचार: राजनाथ समेत तीन बड़े भाजपा नेता पहुंचेंगेपीएम मोदी करेंगे मन की बात

महाराष्ट्र राज्यपाल के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 

शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस ने शनिवार रात सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर भाजपा के देवेंद्र फड़नवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के महाराष्ट्र के राज्यपाल के फैसले को रद्द करने का अनुरोध किया। साथ ही, विधायकों की खरीद-फरोख्त को रोकने के लिए तुरंत ‘शक्ति परीक्षण’ कराने का भी अनुरोध किया है। इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में न्यायमूर्ति एन वी रमन, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ रविवार को सुनवाई करेगी। शीर्ष न्यायालय में इस मामले पर सुबह साढ़े ग्यारह बजे सुनवाई शुरू होगी। तीनों पार्टियों ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए उन्हें आमंत्रित करने का राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को निर्देश देने की भी मांग की। यह भी कहा गया है कि उनके पास 144 से ज्यादा विधायकों का समर्थन है। याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया कि राज्यपाल ने ‘भेदभावपूर्ण व्यवहार’ किया और ‘‘भाजपा द्वारा सत्ता पर कब्जा किए जाने में उन्होंने खुद को मोहरा बनने दिया।’’ तीनों दलों ने 24 घंटे के भीतर तुरंत शक्ति परीक्षण कराने का भी अनुरोध किया, ताकि विधायकों की खरीद-फरोख्त को और महा विकास आघाडी (एमवीए) को मिलाकर किसी भी तरह से सत्ता हासिल करने के अवैध प्रयासों को रोका जा सके।


झारखंड चुनाव प्रचार: राजनाथ समेत तीन बड़े भाजपा नेता पहुंचेंगे

भाजपा ने झारखंड विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी तथा सांसद रवि किशन भी चुनाव प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं। राज्य में 30 नवंबर को प्रथम चरण का मतदान है और 20 दिसंबर तक यहां पांच चरणों में चुनाव होंगे जबकि मतगणना का काम 23 दिसंबर को होगा। 

भारत बनाम बांग्लादेश, डे नाइट टेस्ट, कोलकाता

भारत ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 347 रन बनाकर घोषित की और इस तरह से 241 रन की बढ़त हासिल की। पहली पारी में केवल 106 रन बनाने वाले बांग्लादेश की शुरुआत फिर से खराब रही और उसने चार विकेट 13 रन पर गंवा दिए। इसके बाद मुशफिकुर (नाबाद 59) ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली, जिससे बांग्लादेश ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने छह विकेट पर 152 रन बनाए हैं। उसे पारी की हार से बचने के लिए अब भी 89 रन की जरूरत है। 

पीएम मोदी करेंगे मन की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे।

 

सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र की घटना को बनाया नाक का सवाल, कहा- सदन के पटल पर गिरनी चाहिए फड़नवीस सरकार!

महाराष्ट्र में चौंकाने वाले राजनीतिक घटनाक्रम के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को साफ तौर पर कहा है कि वे पार्टी विधायकों को पूरी तरह एकजुट रखें ताकि भाजपा की तमाम कोशिशों के बावजूद कोई टूट न होने पाए. सूत्रों के अनुसार सोनिया गांधी ने पटेल को यह भी हिदायत दी है कि वे राकांपा नेता शरद पवार पर बिना कोई अविश्वास किए इस बात की कोशिश करें कि हर कीमत पर भाजपा द्वारा देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में बनी सरकार को महाराष्ट्र विधानसभा के पटल पर ही गिरा दिया जाए.

Web Title: top 5 news to watch 24th November updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे