Top News 23rd september: मोदी संबोधित करेंगे संयुक्त राष्ट्र में पर्यावरण सम्मेलन को, इमरान से मिलेंगे ट्रंप, अयोध्या मामले में अतिरिक्त सुनवाई करेगा SC

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 23, 2019 07:16 IST2019-09-23T07:16:03+5:302019-09-23T07:16:03+5:30

पीएम मोदी संबोधित करेंगे संयुक्त राष्ट्र में पर्यावरण सम्मेलन को. जलवायु परिवर्तन पर विशेष सम्मेलन वैश्विक नेताओं के लिए होगा चुनौतीपूर्ण. ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें lokmatmews.in से.

top 5 news to watch 23rd september updates national international sports and business | Top News 23rd september: मोदी संबोधित करेंगे संयुक्त राष्ट्र में पर्यावरण सम्मेलन को, इमरान से मिलेंगे ट्रंप, अयोध्या मामले में अतिरिक्त सुनवाई करेगा SC

Top News 23rd september: मोदी संबोधित करेंगे संयुक्त राष्ट्र में पर्यावरण सम्मेलन को, इमरान से मिलेंगे ट्रंप, अयोध्या मामले में अतिरिक्त सुनवाई करेगा SC

Highlightsहमीरपुर-दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान ट्रंप आज पाक प्रधानमंत्री इमरान खान से, मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे

पीएम मोदी संबोधित करेंगे संयुक्त राष्ट्र में पर्यावरण सम्मेलन को

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अमेरिका के न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र द्वारा जलवायु परिवर्तन पर आयोजित महत्वपूर्ण सम्मेलन को संबोधित करेंगे। जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने एक महत्वपूर्ण सम्मेलन न्यूयार्क में आयोजित किया है। पीएम मोदी इस सम्मेलन के अलावा संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक को भी संबोधित करेंगे।

जलवायु परिवर्तन पर विशेष सम्मेलन वैश्विक नेताओं के लिए होगा चुनौतीपूर्ण

जलवायु परिवर्तन के विषय पर सोमवार के विशेष सत्र को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा है कि इसमें सिर्फ नये,विशेष और साहसिक योजनाओं वाले नेता ही विश्व का ध्यान आकर्षित कर पाएंगे। इस तरह, संयुक्त राष्ट्र का यह सत्र वैश्विक नेताओं के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होने की संभावना है। गुटारेस ने कहा, ‘‘सिर्फ नये, विशेष एवं साहसिक योजनाओं वाले ही मंच का नेतृत्व कर सकते हैं और विश्व का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, वही लोग बोल सकेंगे जो सकारात्मक कदमों के साथ आएंगे। यह एक तरह की इजाजत जैसा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बुरी खबर के लिए नहीं आएं।’’ समस्या की गंभीरता का जिक्र करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के वैश्विक मौसम विज्ञान संगठन (डब्ल्यूएमओ) ने रविवार को एक रिपोर्ट जारी की। इसमें पिछले कई बरसों के ग्लोबल वार्मिंग, समुद्र स्तर में वृद्धि और कार्बन प्रदूषण के बढ़ने का जिक्र किया गया है। संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से निपटने का ब्राजील, पोलैंड और सऊदी अरब का प्रस्ताव नाकाम हो गया है, इसलिये वे सोमवार के सम्मेलन के कार्यक्रम में शामिल नहीं हैं। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के जलवायु कार्रवाई सम्मेलन में 64 देशों के नेता, यूरोपीय संघ, दर्जन भर से अधिक कंपनियां और बैंकों और कुछ शहर के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

हमीरपुर-दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान 

उत्तर प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए सोमवार को मतदान होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के मुताबिक मतदान सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा और नतीजों की घोषणा 27 सितंबर को की जाएगी। हमीरपुर सीट भाजपा विधायक अशोक कुमार सिंह चंदेल को हत्या के एक मामले में अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द होने के कारण रिक्त हुई है। इस उपचुनाव में कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिये मतदान सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा। उपचुनाव में कुल नौ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस साल अप्रैल में नक्सल हमले में मौजूदा भाजपा विधायक भीमा मंडावी की मौत के बाद यहां चुनाव की आवश्यकता पड़ी। राज्य में मुख्य विपक्षी भाजपा इस सीट को बरकरार रखने के लिये चुनाव लड़ेगी। यह सीट अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिये सुरक्षित है।

ट्रंप आज पाक प्रधानमंत्री इमरान खान से, मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ह्यूस्टन में “हाउडी मोदी” कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शामिल होने के एक दिन बाद सोमवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात करेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रंप मंगलवार को न्यूयॉर्क में मोदी से दोबारा मुलाकात करेंगे। प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि भारत और पाकिस्तान के नेताओं के साथ ये दोनों बैठकें संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र से इतर न्यूयॉर्क में होंगी। ह्यूस्टन में “हाउडी मोदी” कार्यक्रम में मोदी के साथ शामिल होने के बाद ट्रंप रविवार की रात न्यूयॉर्क पहुंच सकते हैं। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ओहियो जाएंगे जहां ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन उनसे मिलेंगे। अधिकारी ने कहा, “राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ‘हाउडी मोदी’ के लिए ह्यूस्टन जाएंगे। उसी दिन वह ओहियो जाएंगे जहां ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मॉरीसन उनसे मिलेंगे और दोनों प्रैट उद्योग का दौरा करेंगे तथा ऑस्ट्रेलिया के साथ अमेरिकी आर्थिक संबंधों का जश्न मनाएंगे।” 

सुप्रीम कोर्ट अयोध्या मामले की केवल सोमवार को एक घंटा अतिरिक्त सुनवाई करेगा

उच्चतम न्यायालय ने कहा कि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में सोमवार को एक घंटा अतिरिक्त सुनवाई की जायेगी। राजनीतिक दृष्टि से संवेदनशील राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद की सुनवाई कर रही प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने दोनों पक्षों के वकीलों से कहा कि उसने 23 सितंबर को सामान्य प्रक्रिया के तहत शाम चार बजे की बजाय पांच बजे उठने का निर्णय लिया है। पीठ ने इस प्रकरण के हिन्दू और मुस्लिम पक्षकारों के वकीलों से कहा, ‘‘हम सोमवार (23 सितंबर) को एक घंटा अतिरिक्त बैठ सकते हैं।’’ संविधान पीठ के अन्य सदस्यों में न्यायमूर्ति एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चन्द्रचूड़, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर शामिल हैं। शीर्ष अदालत ने इस प्रकरण की सुनवाई 18 अक्टूबर तक पूरी करने का निश्चय किया है ताकि उसे करीब चार सप्ताह का समय फैसला लिखने के लिये मिल जाये। न्यायालय का यह निर्णय इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई 17 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में 130 साल से भी अधिक पुराने इस विवाद में नवंबर के मध्य तक शीर्ष अदालत का सुविचारित निर्णय आ जाने की उम्मीद है। 

Web Title: top 5 news to watch 23rd september updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे