Top 5 News 19th July: कर्नाटक में खत्म होगा सियासी नाटक, कुमारस्वामी सरकार को साबित करना होगा बहुमत, प्रो कबड्डी लीग का आगाज
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 19, 2019 07:35 IST2019-07-19T07:35:51+5:302019-07-19T07:35:51+5:30
कर्नाटक में खत्म होगा सियासी नाटक, कुमारस्वामी सरकार को साबित करना होगा बहुमत. आप विधायकों की अयोग्यता कार्यवाही से स्पीकर को हटाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई. ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें lokmatmews.in से.

Top 5 News 19th July: कर्नाटक में खत्म होगा सियासी नाटक, कुमारस्वामी सरकार को साबित करना होगा बहुमत, प्रो कबड्डी लीग का आगाज
कुमारस्वामी सरकार को आज साबित करना होगा बहुमत
कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी से विधानसभा में शुक्रवार अपराह्न डेढ़ बजे से पहले बहुमत साबित करने को कहा। उन्होंने कहा कि 15 सत्तारूढ़ विधायकों के इस्तीफे और दो निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने से ‘‘प्रथमदृष्या’’ लगता है कि सदन में कुमारस्वामी ने विश्वास खो दिया है। सत्तारूढ़ कांग्रेस-जद(से) के एक वर्ग के बागी होने की पृष्ठभूमि में कुमारस्वामी ने विश्वास प्रस्ताव पेश किया था। राज्यपाल ने सदन में इस प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान हंगामे के बाद कार्यवाही स्थगित होने को ध्यान में रखते हुए समय सीमा दी।
प्रो कबड्डी लीग का आगाज
प्रो कबड्डी लीग का सातवां सत्र 19 जुलाई से नौ अक्तूबर तक खेला जायेगा । पीकेएल कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा कि त्यौहारों के कारण लीग के कार्यक्रम में बदलाव किया गया । गोस्वामी ने कहा ,‘‘ छठा सत्र अक्तूबर में शुरू हुआ था लेकिन अब हम मूल विंडो पर लौट रहे हैं । अगले साल भी जुलाई में ही सत्र शुरू होगा ।’’ पीकेएल नीलामी में 13 देशों के 441 खिलाड़ी शामिल होंगे । इनमें 388 भारतीय और 58 विदेशी हैं ।
तेलंगाना में महिला वन अधिकारी पर हमला: मामला सुनेगी शीर्ष अदालत
उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को उस याचिका पर 19 जुलाई को सुनवाई करने पर सहमति जताई जिसमें तेलंगाना की एक महिला वन अधिकारी पर भीड़ द्वारा हमले की जांच की मांग की गई। आरोप है कि सत्तारूढ टीआरएस के एक विधायक के भाई ने इस भीड़ का नेतृत्व किया था। याचिका में कागजनगर वन रेंज अधिकारी सी अनीता के खिलाफ अनुसूचित जाति. अनुसूचित जनजाति कानून तथा अन्य प्रावधानों के तहत लगे आरोपों को खारिज करने की मांग भी की गई। न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ ने कहा कि वह इस मामले में सुनवाई करेगी।
‘अर्जुन पटियाला’ होगी आज होगी रिलीज
फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ अब 19 जुलाई को रिलीज होगी। इस फिल्म के निर्माताओं ने बुधवार को यह जानकारी दी। कृति सेनन-दिलजीत दोसांझ अभिनीत इस फिल्म को पहले मई में रिलीज होना था। इस फिल्म का सह निर्माण टी सीरिज और मधोक फिल्म्स के अंतर्गत भूषण कुमार और दिनेश विजन द्वारा किया गया है। कुमार ने ट्विटर पर इस संबंध में खबर साझा की। निर्माता ने कहा कि फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ 19 जुलाई 2019 को रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन रोहित जुगराज ने किया है। फिल्म में कृति ने पत्रकार की भूमिका निभायी है जबकि दिलजीत ने छोटे कस्बे के लड़के की भूमिका अदा की है। इसमें वरूण शर्मा भी अहम किरदार में हैं।
आप विधायकों की अयोग्यता कार्यवाही से स्पीकर को हटाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई
दिल्ली उच्च न्यायालय शुक्रवार को आप विधायकों अनिल बाजपेयी और कर्नल देवेंद्र सेहरावत की याचिकाओं पर सुनवाई करेगा जिसमें उन्होंने उनके खिलाफ अयोग्यता कार्यवाही से विधानसभा के अध्यक्ष को हटाने का अनुरोध किया है। इन विधायकों ने स्पीकर की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किये हैं। मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति सी हरि शंकर की पीठ को मंगलवार को जानकारी दी गई कि दोनों विधायकों की अलग-अलग लेकिन एक जैसी अपील दो अलग अलग अदालतों में सूचीबद्ध की गई हैं और उन्हें एकसाथ सुना जाए।