Top News 18th august: रोहतक रैली के बहाने कांग्रेस को सियासी ताकत दिखाएंगे हुड्डा, गॉल टेस्ट में जीत की ओर श्रीलंका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 18, 2019 07:57 IST2019-08-18T07:57:39+5:302019-08-18T07:57:39+5:30

रोहतक रैली के बहाने कांग्रेस को सियासी ताकत दिखाएंगे हुड्डा. हैदराबाद जाएंगे भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नड्डा. ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें lokmatmews.in से.

top 5 news to watch 18th august updates national international sports and business | Top News 18th august: रोहतक रैली के बहाने कांग्रेस को सियासी ताकत दिखाएंगे हुड्डा, गॉल टेस्ट में जीत की ओर श्रीलंका

Top News 18th august: रोहतक रैली के बहाने कांग्रेस को सियासी ताकत दिखाएंगे हुड्डा, गॉल टेस्ट में जीत की ओर श्रीलंका

Highlightsब्लू लाइन और एक्वा लाइन के बीच वाकवे का होगा उद्घाटनप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान नरेश से मुलाकात की

 रोहतक रैली के बहाने कांग्रेस को सियासी ताकत दिखाएंगे हुड्डा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए उस पर सभी मोर्चों पर विफल होने का आरोप लगाया। हुड्डा आज रोहतक में परिवर्तन महारैली कर रहे हैं। वहीं हुड्डा के समर्थक कांग्रेस आलाकमान पर पार्टी के प्रदेश प्रमुख अशोक तंवर को बदलने का दबाव बना रहे हैं। शनिवार को हुई एक बैठक में उनके प्रति वफादारी रखने वाली कांग्रेस के 17 विधायक शामिल हुए। इनमें गीता भुक्कल, आनंद सिंह डंगी, करण सिंह दलाल, आर एस कादियान, कुछ पूर्व विधायक और पूर्व सांसद भी बैठक में शामिल रहे। 

हैदराबाद जाएंगे भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नड्डा

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा रविवार को यहां एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे जहां तेदपा और अन्य दलों के नेताओं को भगवा पार्टी का दामन थामने की उम्मीद है। भाजपा के सूत्रों ने कि नड्डा के यहां दोपहर को पहुंचने का कार्यक्रम है। वह दोपहर बाद तीन बजे प्रदेश पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में हिस्सा लेंगे और बाद में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के लक्ष्मण ने शुक्रवार को कहा था कि तेदपा और अन्य दलों के नेता जनसभा में भाजपा में शामिल होंगे। सूत्रों ने कहा कि जनसभा के बाद नड्डा प्रदेश पार्टी कोर समिति के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में तेलंगाना में भविष्य में पार्टी की योजनाओं और जारी सदस्यता अभियान पर चर्चा होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि नड्डा सोमवार सुबह शहर में पार्टी के सदस्यता अभियान में हिस्सा लेंगे। दोपहर बाद नड्डा दिल्ली के लिये रवाना हो जाएंगे। 

ब्लू लाइन और एक्वा लाइन के बीच वाकवे का होगा उद्घाटन

नोएडा में ब्लू लाइन और एक्वा लाइन के मेट्रो स्टेशनों के बीच मार्ग बदलने के लिए उन्हें जोड़ने वाले वाकवे का रविवार को उद्घाटन किया जाएगा। नोएडा मेट्रो रेल निगम (एनएमआरसी) के एक प्रवक्ता ने बताया कि करीब 300 मीटर लंबे इस वाकवे को एक्वा लाइन के सेक्टर 51 स्टेशन और दिल्ली मेट्रो रेल निगम की ब्लू लाइन के सेक्टर 52 स्टेशन को जोड़ने के लिए बनाया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘ इस वाकवे का उद्घाटन आवास एवं शहरी मामले के मंत्रालय के सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा और मंत्रालय के अवर सचिव और एनएमआरसी के अध्यक्ष के संजय मूर्ति , एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक आलोक टंडन की उपस्थिति में करेंगे।’’ अधिकारी ने बताया कि सौर चालित दस ई रिक्शा के बेडे का भी इस मौके पर शुभारंभ किया जो इस खंड पर यात्रियों को मुफ्त में पहुंचाएगा। वैसे इस साल के प्रारंभ में रेल सेवाएं शुरू होने के बाद से ही इन दोनों स्टेशनों के बीच 300 मीटर लंबा भू गलियारा था और यात्री उसका इस्तेमाल कर भी रहे थे। लेकिन लोग दो बार सुरक्षा जांच से गुजरने से बचने के लिए स्काईवाक गलियारे की मांग कर रहे थे। उन्होंने शाम के समय भूखंड वाले गलियारे में सुरक्षा को लेकर चिंता भी प्रकट की थी। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान नरेश से मुलाकात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिन के दौरे भूटान पहुंचे। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक से मुलाकात की तथा भारत-भूटान साझेदारी को आगे ले जाने वाले ‘‘अनुकरणीय’’ विचारों का आदान-प्रदान किया। भूटान नरेश और उनकी पत्नी महारानी जेत्सुन पेमा के साथ उनकी मुलाकात से पहले प्रधानमंत्री के लिए यहां तशीचोडज़ोंग महल में पारंपरिक चिपड्रेले जुलूस और स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था । यह आयोजन अतिथि जिस मार्ग से गुजरता है उसके शुद्धिकरण के लिए किया जाता है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महल में आयोजित स्वागत समारोह में सलामी गारद का निरीक्षण किया । विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के साथ मुलाकात की और भारत-भूटान साझेदारी को आगे ले जाने वाले ‘‘अनुकरणीय’’विचारों का आदान-प्रदान किया। बाद में, प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान के चौथे नरेश जिग्मे सिंघे वांगचुक से मुलाकात की तथा भारत और भूटान के संबंधों को मजबूत करने के उनके निरंतर एवं अनोखे मार्गदर्शन के लिए उनकी सराहना की। 

गॉल टेस्ट में जीत की ओर श्रीलंका, ड्रॉ की ओर बढ़ा एशेज

कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (नाबाद 71) और लाहिरू थिरिमन्ने (नाबाद 57) के शानदार अर्धशतकों की मदद से श्रीलंका ने गॉल अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 133 रन बना लिए हैं। श्रीलंका को अब मैच जीतने के लिए केवल 135 रनों की दरकार है जबकि पूरे 10 विकेट सुरक्षित हैं। स्टीवन स्मिथ एशेज सीरीज में लगातार तीसरा शतक बनाने से चूक गए लेकिन उनकी 92 रन की शानदार पारी और तेज गेंदबाजों पीटर सिडल तथा पैट कमिंस की बेहतरीन गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एशेज क्रिकेट के चौथे दिन शनिवार को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इंग्लैंड के पहली पारी के 258 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 250 रन बनाये, लेकिन दूसरी पारी में चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड के चार विकेट मात्र 96 रन पर गिरा दिए। 

Web Title: top 5 news to watch 18th august updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indiaइंडिया