महाबलीपुरम में आज नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं। चेन्नई के प्राचीन शहर मामल्लापुरम (महाबलीपुरम) में जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच अनौपचारिक शिखर वार्ता होगी। इसमें व्यापार, रक्षा और सुरक्षा जैसे अहम मसलों पर व्यापक बातचीत होगी।
अमरावती में शाह और उद्धव की रैलियां
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा विदर्भ में विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करने के साथ ही महाराष्ट्र के अमरावती में विधानसभा की आठ सीटों पर चुनाव प्रचार तेज हो जाएगा। शाह मेलघाट विधानसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित करेंगे। मेलघाट जनजातीय बहुल क्षेत्र है जहां भाजपा ने वर्तमान विधायक प्रभुदास भिलवेकर की बजाय रमेश मावसकर के रूप में नए चेहरे को चुनावी मैदान में उतारा है। मावसकर को राकांपा के प्रत्याशी केवलराम काले के खिलाफ उतारा गया है। वहीं उद्धव ठाकरे अमरावती नगर के दशहरा मैदान में शिवसेना के तीन प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। शिवसेना ने बडनेरा से प्रीति बंद, तेओसा से राजेश वानखेड़े और अचलपुर से सुनीता फिस्के को टिकट दिया है, जिनके लिए उद्धव जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
हिंडन असैन्य हवाईअड्डे से पहली वाणिज्यिक उड़ान
भारतीय वायुसेना के हिंडन एयरबेस से लगे हिंडन असैन्य हवाईअड्डे से पहली वाणिज्यिक उड़ान शुक्रवार को आरंभ हो जाएगी। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के लिए नौ सीटों वाला विमान यहां से उड़ान भरेगा। सूत्रों के अनुसार हिंडन असैन्य हवाईअड्डे से शिमला के लिए विमान परिचालन नवंबर से आरंभ हो जाएगा। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने इंतजाम का जायजा लिया और पुलिस को एक जांच चौकी बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता को टर्मिनल में बिना रुकावट विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टेस्ट मैच
शानदार फार्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के शतक की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन तीन विकेट पर 273 रन बना लिये । खराब रोशनी के कारण खेल 86वें ओवर में ही रोक दिया गया । अग्रवाल ने 195 गेंद में 108 रन बनाये । इससे पहले विशाखापत्तनम में पहले टेस्ट में उन्होंने 215 रन बनाये थे । अग्रवाल ने चेतेश्वर पुजारा (58) के साथ दूसरे विकेट के लिये 138 रन की साझेदारी की । भारत ने रोहित शर्मा (14) का विकेट पहले ही घंटे में गंवा दिया था । आखिरी सत्र में कप्तान विराट कोहली जबर्दस्त फार्म में थे जिन्होंने 105 गेंद में नाबाद 63 रन बनाये। उन्होंने अजिंक्य रहाणे के साथ चौथे विकेट की अटूट साझेदारी में 75 रन जोड़ लिये हैं । रहाणे 70 गेंद में 18 रन बनाकर खेल रहे हैं।
सैफ अली खान की फिल्म ‘लाल कप्तान’ रिलीज होगी
फिल्म अभिनेता सैफ अली खान की एपिक ऐक्शन ड्रामा फिल्म ‘‘लाल कप्तान’’ 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘‘एनएच 10’’ से प्रसिद्धि पाने वाले नवदीप सिंह ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। यह फिल्म पहले छह सितंबर को रिलीज होनी थी। सैफ ने इस फिल्म में एक नगा साधु का किरदार निभाया है।
बिजली मंत्रियों का दो दिवसीय सम्मेलन
गुजरात के नर्मदा जिले में सरदार सरोवर बांध के समीप केवादिया में विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के बिजली एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रियों का दो दिवसीय सम्मेलन 11 अक्टूबर से शुरू होगा। गुजरात के ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि केंद्रीय बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित सम्मेलन में कम-से-कम 250 प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है।
भारतीय अंतरराष्ट्रीय सहकारिता व्यापार मेला
पहला भारतीय अंतरराष्ट्रीय सहकारिता व्यापार मेला दिल्ली में 11 से 13 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। यह मेला सरकार की 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने और कृषि निर्यात को बढ़ावा देने की नीति का हिस्सा है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, ‘‘ हमारे 94 प्रतिशत किसान कम से कम एक सहकारिता संस्थान के सदस्य हैं। सहकारिता क्षेत्र में कृषि निर्यात को मौजूदा 30 अरब डॉलर से 2022 तक 60 अरब डॉलर तक पहुंचाने की क्षमता है।’’ इस मेले में 35 देशों की करीब 150 सहकारी समितियां हिस्सा ले रही हैं। इसमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश भी शामिल हैं। इस मेले का आयोजन राष्ट्रीय सहकारिता विकास निगम ने कृषि एवं वाणिज्य मंत्रालय के सहयोग से नाफेड और एपीडा जैसी एजेंसियों के साथ मिलकर किया है। तोमर ने कहा कि भारतीय अंतरराष्ट्रीय सहकारिता व्यापार मेले का आयोजन पहली बार हो रहा है। यह भारतीय सहकारी उत्पादों के निर्यात संवर्द्धन का एक प्रमुख मंच होगा।
इंडिगो की दिल्ली-रियाद, दिल्ली-कुवैत उड़ान होगी शुरू
देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो 11 अक्टूबर से दिल्ली-रियाद और दिल्ली-कुवैत की नयी उड़ान सेवा शुरू करेगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि रियाद उसकी सेवा से जुड़ने वाला 22वां अंतरराष्ट्रीय गंतव्य होगा। वहीं कुवैत के लिए मुंबई से उड़ान सेवा कंपनी पहले से संचालित कर रही है। बयान के मुताबिक कंपनी अभी मुंबई से जेद्दाह के लिए नियमित सीधी उड़ान सेवा संचालित कर रही है। देश की राजधानी और सऊदी अरब की राजधानी के बीच सीधी उड़ान सेवा के लिए उसने यह विस्तार किया है। इंडिगो की देश के कुल विमानन बाजार में लगभग 47 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी के मुख्य वाणिज्य अधिकारी विलियम बोल्टर ने कहा, ‘‘रियाद वाणिज्यिक एवं राजनीतिक गतिविधियों का एक प्रमुख केंद्र है। हम विश्वस्त हैं कि यहां हमारी सेवा बेहतर काम करेगी जैसा उसने जेद्दाह में किया है।’’