लाइव न्यूज़ :

Top News 10th June: चीनी वस्तुओं के बहिष्कार के लिए ‘भारतीय सामान-हमारा अभिमान’ अभियान होगा शुरू, दिल्ली में सस्ती हुई शराब

By निखिल वर्मा | Updated: June 10, 2020 06:48 IST

वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ ने अपने खिलाफ हुई प्राथमिकी को रद्द करने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें lokmatnews.in से.

Open in App
ठळक मुद्देअयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा, मंदिर की नींव के लिए पहली ईंट रखी जाएगीअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की बुधवार को होने वाली बैठक में कई बड़े फैसले हो सकते हैं।

चीनी वस्तुओं के बहिष्कार के लिए आज से शुरू होगा ‘भारतीय सामान-हमारा अभिमान’ अभियान

छोटे व्यापारियों के शीर्ष संगठन  कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) आज से देश भर में चीनी वस्तुओं के बहिष्कार को लेकर एक राष्ट्रीय अभियान ‘भारतीय सामान-हमारा अभिमान’ शुरू करेगा। कैट ने दिसंबर 2021 तक चीनी वस्तुओं के भारत द्वारा आयात में लगभग डेढ़ लाख करोड़ रुपये कटौती का लक्ष्य रखा है।

कैट ने चीन से आयात किए जाने वाले लगभग 3000 ऐसे उत्पादों की सूची बनायी है, जिनके आयात नहीं करने से देश को कोई अंतर नहीं पड़ेगा, क्योंकि यह वस्तुएं देश में पहले से बन रही हैं। कैट ने एक बयान में कहा की इस अभियान के अंतर्गत वह जहां व्यापारियों को चीनी वस्तुएं न बेचने का आग्रह करेगा, वहीं देश के लोगों से चीनी वस्तुओं के स्थान पर स्वदेशी उत्पादों को इस्तेमाल में लाने का भी आग्रह करेगा। 

दिल्ली में आज से सस्ती होगी शराब

दिल्ली में आज से शराब सस्ती हो जाएगी। आप सरकार का शराब पर से 70 फीसदी विशेष कोरोना शुल्क खत्म करने का फैसला बुधवार से प्रभावी हो जाएगा। पिछले महीने शराब की अधिकतम खुदरा मूल्य पर विशेष कोरोना शुल्क लगाने का फैसला किया गया था, क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के कारण बुरी तरह से प्रभावित सरकार ने अतिरिक्त राजस्व के लिए शुल्क लगाया था। बहरहाल, सरकार ने शराब पर वैट को 20 से बढ़ा कर 25 फीसदी कर दिया है। 

पत्रकार विनोद दुआ ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, आज सुनवाई

वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ ने अपने खिलाफ हुई प्राथमिकी को रद्द करने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। दिल्ली भाजपा के एक नेता ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि यूट्यूब पर प्रसारित शो में दुआ ने कथित तौर पर भड़काऊ बयान दिए। भाजपा प्रवक्ता नवीन कुमार की शिकायत पर पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर थाने में चार जून को दुआ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिन्होंने दावा किया कि '' भारतीय मीडिया की मशहूर शख्सियत दुआ सार्वजनिक गड़बड़ी पैदा करने वाले भड़काऊ बयान प्रसारित कर रहे हैं।''

याचिका में दुआ ने पुलिस की कथित विद्वेषपूर्ण और दुर्भावनापूर्ण गतिविधि को लेकर जांच करने की भी मांग की है। साथ ही अपने मूल अधिकारों का उल्लंघन करने को लेकर एक करोड़ रुपये के मुआवजे की भी मांग की है। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति अनूप जे भंभानी के समक्ष बुधवार के लिए सूचीबद्ध की गई है। 

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा शुरू

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण 10 जून यानी बुधवार से शुरू होगा, जिस दिन मंदिर की नींव के लिए पहली ईंट रखी जाएगी। इस अवसर पर राम जन्मभूमि स्थल पर कुबेर टीला मंदिर में भगवान शिव की पूजा की जाएगी। उल्लेखनीय है कि पिछले साल नवंबर में उच्चतम न्यायालय ने अपने एक ऐतिहासिक फैसले में राम मंदिर के निर्माण के लिए मार्ग प्रशस्त करते हुये रामजन्मभूमि स्थल को मंदिर निर्माण के लिए आवंटित करने का आदेश दिया था।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास के प्रवक्ता महंत कमल नयन दास ने कहा, ‘‘रुद्राभिषेक’’ अनुष्ठान भगवान राम द्वारा निर्धारित परंपरा का पालन है, जिन्होंने लंका पर आक्रमण करने से पहले भगवान शिव की पूजा की थी। मंदिर की नींव रखने का कार्य इन विशेष पूजाओं के बाद शुरू होगा। महंत नृत्य गोपाल दास की ओर से कमल नयन दास और अन्य पुजारीगण पूजा करेंगे। 

टी-20 विश्व कप को लेकर आईसीसी की अहम बैठक आज

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की बुधवार को होने वाली बैठक में कई बड़े फैसले हो सकते हैं। आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप का भविष्य भी इसी बैठक में होने वाले फैसले पर टिका है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने अपना कार्यक्रम घोषित किया जिसमें अक्टूबर में टी-20 मैच भी शामिल हैं और ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि ऐसी स्थिति में विश्व टी20 का आयोजन क्यों नहीं हो सकता।

बीसीसीआई अगर इस विंडो के दौरान आईपीएल का आयोजन कराने में विफल रहा तो उसे चार हजार करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ सकता है जो निश्चित तौर पर बड़ा झटका होगा। साथ ही कार्यक्रम में बदलाव करते हुए स्टार को भी भरोसे में लेना होगा जो आईसीसी और बीसीसीआई दोनों का प्रसारण साझेदार है।

टॅग्स :अयोध्याराम मंदिरबीसीसीआईदिल्ली
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारत अधिक खबरें

भारतAadhaar Biometric Lock: स्कैमर्स कभी नहीं कर पाएंगे आधार कार्ड का मिस यूज, मिनटों में लॉक करें अपना आधार

भारतAdventure Tourism Summit 2025: एडवेंचर टूरिज्म कार्यक्रम के लिए है कश्मीर, जानें क्या कुछ होगा खास

भारतबारिश की कमी से कश्मीर में गंभीर जलसंकट, सारा दारोमदार बर्फ पर टिका

भारतIndiGo Crisis: DGCA ने इंडिगो को भेजा नोटिस, प्लाइट्स कैंसिल का मांगा जवाब

भारतGoa Club fire: नाइट क्लब के ऑनर और मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज, अग्निकांड हादसे की जांच में जुटी पुलिस