Twitter के बारे में तो जानते हैं पर Tooter सुना है? इंटरनेट पर आई है मीम्स की बाढ़, हंसे बिना नहीं रह सकेंगे

By विनीत कुमार | Published: November 26, 2020 01:45 PM2020-11-26T13:45:06+5:302020-11-26T14:01:57+5:30

इंटरनेट पर पिछले कुछ दिनों से Tooter की खूब चर्चा हो रही है। इसे ट्विटर का स्वदेशी वर्जन बताया जा रहा है। कुछ महीने पहले ये सोशल मीडिया वेबसाइट आई थी। इसे लेकर मजेदार मीम्स भी शेयर हो रहे हैं।

Tooter, the Indian Twitter version know about it and funny mems that sparks internet | Twitter के बारे में तो जानते हैं पर Tooter सुना है? इंटरनेट पर आई है मीम्स की बाढ़, हंसे बिना नहीं रह सकेंगे

Tooter की इंटरनेट पर धूम, ट्विटर का स्वदेशी वर्जन

Highlightsइंटरनेट पर मची है Tooter की धूम, ट्विटर पर लोग शेयर कर रहे हैं मजेदार मीम्सTooter पर पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, विराट कोहली सहित कई अन्य बड़े नामों के वेरीफाइड अकाउंट भी हैं

सोशल मीडिया पर आजकल Tooter की खूब चर्चा हो रही है। इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के भारतीय संस्करण के तौर पर बताया जा रहा है। Tooter की शुरुआत तो हालांकि कुछ महीने पहले हुई थी लेकिन कुछ दिनों से ये अचानक इंटरनेट पर ये चर्चा का विषय बन गया है। इसे वेब और ऐप दोनों तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है। 

ये फिलहाल हालांकि एड्रॉयड फोन पर है और एप्पल एप स्टोर में उपबल्ध नहीं है। Tooter पर tooter.in वेबसाइट से पहुंचा जा सकता है। टूटर का आइकन एक शंख जैसे आकृति है।

ट्विटर की तरह टूटर पर भी आप लाइक, कमेंट और किसी पोस्ट को रिपोस्ट वगैरह कर सकते हैं और इसे यहा नाम दिया गया है 'टूट'। इस 'टूट' में आप टेक्स्ट, फोटो, वीडिया आदि भी डाल सकते हैं। ये तो हुई Tooter के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी, लेकिन इसे लेकर जो मीम्स शेयर हो रहे हैं वे बेहद मजेदार हैं। आप भी देखिए लोग कैसे-कैसे Memes शेयर कर रहे हैं-

बहरहाल, टूटर इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई सेलेब्रिटीज के भी वेरीफाइड अकाउंट नजर आते हैं। टूटर पर लॉगइन करने के लिए आपको अपना जीमेल या याहू मेल का इस्तेमाल करना होगा। आप जैसे ही लॉगइन करते हैं ऑटोमैटिक तरीके से दो लोगों को फॉलो करने लगेंगे। इसमें एक हैं टूटर के CEO नंदा और दूसरा न्यूज का अकाउंट है। हालांकि आप चाहें तो उन्हें अनफॉलो भी कर सकते हैं।

Web Title: Tooter, the Indian Twitter version know about it and funny mems that sparks internet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे