कोवैक्सिन टीके की खुराक ली, सुरक्षित सफर कर सकूंगा : जयशंकर

By भाषा | Updated: March 1, 2021 20:55 IST2021-03-01T20:55:09+5:302021-03-01T20:55:09+5:30

Took a dose of covaxin vaccine, will be able to travel safely: Jaishankar | कोवैक्सिन टीके की खुराक ली, सुरक्षित सफर कर सकूंगा : जयशंकर

कोवैक्सिन टीके की खुराक ली, सुरक्षित सफर कर सकूंगा : जयशंकर

नयी दिल्ली, 1 मार्च विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कोविड-19 रोधी भारत बायोटेक के टीके कोवैक्सिन की खुराक ली और कहा कि टीका लगाने के बाद वह सुरक्षित महसूस कर रहे हैं ।

जयशंकर ने अपने ट्वीट के साथ टीका लगवाने का चित्र साझा करते हुए यह बात कही ।

उन्होंने कहा, ‘‘ टीके की खुराक ली । उत्सुक लोगों की जानकारी के लिये यह कोवैक्सिन थी । सुरक्षित महसूस कर रहा हूं । सुरक्षित यात्रा कर सकूंगा । ’’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली और उन सभी लोगों से टीका लगवाने की अपील की, जो दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत इसकी पात्रता रखते हैं।

दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत, एक मार्च से वरिष्‍ठ नागरिकों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया जाएगा।

टीकाकरण के लिए लोग कोविन टू-पाइंट जीरो पोर्टल या आरोग्‍य सेतु जैसे अन्‍य आई टी ऐप्‍लीकेशन पर अपना पंजीकरण करा सकेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Took a dose of covaxin vaccine, will be able to travel safely: Jaishankar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे