आज तीसरे दिन कोलकाता के पुलिस कमिश्‍नर राजीव कुमार से पूछताछ करेगी CBI,सांसद कुणाल घोष भी रहेंगे मौजूद

By स्वाति सिंह | Updated: February 11, 2019 11:03 IST2019-02-11T09:36:33+5:302019-02-11T11:03:56+5:30

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरफ से शारदा घोटाले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) का नेतृत्व कुमार ने किया था। इसके बाद उच्चतम न्यायालय ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी।

Today on third day cbi questioned to Rajiv Kumar, MP Kunal Ghosh will also be present | आज तीसरे दिन कोलकाता के पुलिस कमिश्‍नर राजीव कुमार से पूछताछ करेगी CBI,सांसद कुणाल घोष भी रहेंगे मौजूद

आज तीसरे दिन कोलकाता के पुलिस कमिश्‍नर राजीव कुमार से पूछताछ करेगी CBI,सांसद कुणाल घोष भी रहेंगे मौजूद

शारदा चिटफंड मामले को लेकर सीबीआई कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार और तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद कुणाल घोष से फिर पूछताछ करेगी। रविवार को सीबीआई ने कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार और तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद कुणाल घोष से शारदा चिट फंड और रोज़ वैली घोटालों के संबंध में यहां अपने दफ्तर में आमने-सामने बैठा कर पूछताछ की।

कुमार से दूसरे दिन यानी रविवार को सुबह साढ़े 10 बजे पूछताछ शुरू हुई जो देर शाम तक चली। उच्चतम न्यायालय के निर्देश के मुताबिक कुमार से यह पूछताछ की गई।

सीबीआई की दो सदस्यीय टीम दोपहर में यहां पहुंची। इस टीम में शारदा और रोज वैली घोटालों के जांच अधिकारी शामिल थे।

अधिकारियों ने बताया कि कुमार और घोष से शुरुआत में सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम ने पूछताछ की थी।

उन्होंने बताया कि सीबीआई के तीन वरिष्ठ अधिकारियों ने कोलकाता पुलिस प्रमुख से मामले में महत्त्वपूर्ण साक्ष्यों से छेड़छाड़ में उनकी कथित भूमिका को लेकर शनिवार को करीब नौ घंटे तक पूछताछ की थी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरफ से शारदा घोटाले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) का नेतृत्व कुमार ने किया था। इसके बाद उच्चतम न्यायालय ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी।

दिल्ली में अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने पूछताछ की वीडियोग्राफी से संबंधित कुमार की मांग स्वीकार नहीं की। 

उन्होंने बताया कि ऐसा हिरासत में लेकर पूछताछ के दौरान किया जाता है।

कुमार के वकीलों के हवाले से ऐसी खबरें आईं थी कि पुलिस आयुक्त के अनुरोध पर सीबीआई उनसे की जा रही पूछताछ की वीडियोग्राफी कर रही है।

घोष यहां सुबह 10 बजे के बाद आए थे और उन्होंने सीबीआई दफ्तर से महज 100 मीटर दूर एक पंडाल में मां सरस्वती का आशीर्वाद लिया और फिर ओकलैंड स्थित जांच एजेंसी के उच्च सुरक्षा वाले कार्यालय में प्रवेश किया।

जांच से अवगत एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया, ‘‘ दोनों से पूछताछ की गई और दोपहर बाद दोनों को आमने-सामने बिठाया गया। शुरुआती दौर में दोनों से अलग-अलग पूछताछ की गई।’’ 

तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद को सारदा पोंजी घोटाले में 2013 में गिरफ्तार किया गया था और 2016 से वह जमानत पर बाहर हैं।

सीबीआई कार्यालय में प्रवेश करने से पहले उन्होंने कहा, ‘‘मुझे कुछ नहीं कहना है। मुझसे इस कार्यालय में एक सुनवाई में हिस्सा लेने के लिए कहा गया है। मैं जांच एजेंसी के साथ हमेशा से सहयोग करता रहा हूं। इसलिए मैं इसमें शामिल होने आया हूं।’’ 

घोष ने भाजपा नेता मुकुल रॉय और 12 अन्य को शारदा चिटफंड घोटाले में संलिप्त बताया था। रॉय कभी बनर्जी का दाहिना हाथ हुआ करते थे।

उच्चतम न्यायालय ने कुमार को सीबीआई के समक्ष पेश होने और मामलों की जांच में ईमानदारी से सहयोग करने का मंगलवार को निर्देश दिया था।

(भाषा इनपुट के साथ)

English summary :
Saradha chit fund case latest updates in hindi: In the Saradha Group financial scandal, CBI will again interrogate Kolkata Police Commissioner Rajeev Kumar and former Trinamool Congress MP Kunal Ghosh. On Sunday, the CBI interrogated Kolkata Police Commissioner Rajeev Kumar and former Trinamool Congress MP Kunal Ghosh in connection with the Saradha chit fund case and Rose Valley scandal in it's office.


Web Title: Today on third day cbi questioned to Rajiv Kumar, MP Kunal Ghosh will also be present

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे