लाइव न्यूज़ :

Today Top News: देश में कोविड-19 के मामले 90 हजार के पार, पश्चिम बंगाल में पलटी मजदूरों से भरी बस, पढ़ें 5 बड़ी खबरें

By स्वाति सिंह | Updated: May 17, 2020 06:33 IST

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में रविवार को मजदूरों से भरी बस पलट गई। इस हादसे इमं 15 लोगों के घायल होने की खबर है। मालूम हो कि इससे पहले शनिवार को उत्तर प्रदेश के औरैया में ट्रकों की भिड़ंत में 24 मजदूर मारे गए थे। जबकि, मध्य प्रदेश के सागर में एक सड़क दुर्घटना में 6 मजदूरों की जान चली गई थी।

Open in App
ठळक मुद्देदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 90,000 के पार पहुंच गईदुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामले हुए साढ़े 45 लाख के पार

देश में कोविड-19 के मामले 90 हजार के पार

उत्तर में जम्मू-कश्मीर से लेकर दक्षिण में केरल और ओडिशा,बिहार सहित तमाम राज्यों में कोविड-19 के नए मामले आने के साथ ही देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 90,000 के पार पहुंच गई। आंकड़ों का विश्लेषण करें तो नये मामलों में ज्यादातर उन लोगों से जुड़े हैं जो विदेश से लौट रहे हैं या देश के बड़े शहरों से अपने-अपने घर पहुंच रहे हैं और इस घातक कोरोना वायरस संक्रमण को अपने साथ गांवों तक लेकर जा रहे हैं। देश के बड़े शहरों की स्थिति अभी भी सबसे खराब है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों में से 50 प्रतिशत से ज्यादा लोग महज पांच शहरों मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, चेन्नई और पुणे मे रहते हैं। इन पांचों शहरों में करीब 46,000 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। देश में अभी तक करीब 2,800 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हुई है जिनमें से करीब आधे इन पांच शहरों से हैं । कोविड-19 और उसके कारण लॉकडाउन से परेशान प्रवासी श्रमिकों के लिए स्थिति और ज्यादा खराब और जानलेवा साबित हो रही है।

दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामले हुए साढ़े 45 लाख के पार

दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी है। अभी तक पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से बीमार लोगों की संख्या 45 लाख को पार कर गई है। मृतकों के आंकड़े भी तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 3,04,843 तक पहुंच गई है। पूरी दुनिया की हालत यह है कि अब तक 188 देश में कोरोना का संक्रमण पांव पसार चुका है।कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में कुल 85 हजार 886 मौतों के साथ ही संक्रमण के सबसे अधिक 14 लाख 17 हजार 512 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद कोविड-19 संक्रमण के 2 लाख 52 हजार 245 मामलों के साथ रूस का स्थान है।

टीवी सीरियल अभिनेता मनमीत ग्रेवाल ने की आत्महत्या 

लॉकडाउन के कारण काम नहीं मिलने और कर्ज से परेशान 32 वर्षीय एक टीवी कलाकार ने नवी मुंबई के पास मौजूद खारघर स्थित अपने घर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि खारघर के स्वप्नपूर्ति कॉम्पलेक्स में रहने वाले मनजोत सिंह ने शुक्रवार रात फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि सिंह की पत्नी ने उसे फंदे से लटकता देख कर शोर मचाया, लेकिन शायद कोरोना वायरस महामारी के डर से मदद के लिये कोई नहीं आया। मौके पर पहुंची पुलिस सिंह को नजदीक के एक अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। खारघर पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि सिंह कर्ज के बोझ तले दबाव हुआ था और लॉकडाउन के कारण उसे कोई काम भी नहीं मिल पा रहा था।

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में मजदूरों से भरी बस पलटी, 15 घायल

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में रविवार को मजदूरों से भरी बस पलट गई। इस हादसे इमं 15 लोगों के घायल होने की खबर है। मालूम हो कि इससे पहले शनिवार को उत्तर प्रदेश के औरैया में ट्रकों की भिड़ंत में 24 मजदूर मारे गए थे। जबकि, मध्य प्रदेश के सागर में एक सड़क दुर्घटना में 6 मजदूरों की जान चली गई थी।

महाराष्ट्र : मुंबई समेत अन्य शहरों में तैनात की जा रहीं सीएपीएफ की कंपनियां

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिये अग्रिम मोर्चे पर तैनात पुलिसकर्मियों को थोड़ा आराम देने के लिए मुंबई, पुणे, मालेगांव, अमरावती समेत अन्य शहरों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की कंपनियां तैनात की गई हैं। राज्य सरकार ने हाल ही में केद्र से सीएपीएफ की 20 कंपनी भेजने का अनुरोध किया था। देशमुख ने संवाददाताओं से कहा, '' सीएपीएफ की कुछ कंपनियां महाराष्ट्र पहुंच चुकी हैं। मुंबई, पुणे, मालेगांव, अमरावती समेत अन्य स्थानों पर इन जवानों को तैनात किया जा रहा है, ताकि महाराष्ट्र पुलिस थोड़ा आराम कर सके।'' 

टॅग्स :कोरोना वायरसअमेरिकाकोरोना वायरस लॉकडाउन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व1 December, 2025: नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नेतृत्व में अश्वेत आंदोलन?, एक दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल