तंबाकू का सेवन कोविड के दौरान परेशानियां बढ़ा सकता है

By भाषा | Updated: May 31, 2021 13:29 IST2021-05-31T13:29:07+5:302021-05-31T13:29:07+5:30

Tobacco use can increase problems during Kovid | तंबाकू का सेवन कोविड के दौरान परेशानियां बढ़ा सकता है

तंबाकू का सेवन कोविड के दौरान परेशानियां बढ़ा सकता है

पणजी, 31 मई तंबाकू सेवन को हतोत्साहित करने के लिए काम करने वाले एक संगठन ने सोमवार को कहा कि तंबाकू का सेवन करने वाले कोविड-19 से पीड़ित लोगों की जान जाने का खतरा अधिक रहता है।

गैर सरकारी संगठन ‘नेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर टोबेको इरेडिकेशन’ ने ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ पर कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच, यह आवश्यक है कि लोग अपने फेफड़ों की सेहत की खातिर ध्रूम्रपान छोड़ दें।

संगठन के महासचिव डॉ. शेखर साल्कर ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी के दौरान तंबाकू का सेवन करना और समस्याओं को जन्म दे सकता है। यदि आप इस खतरे से बचना चाहते हैं तो आपको तत्काल ही तंबाकू सेवन बंद कर देना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ की इस वर्ष की थीम ‘छोड़ने की प्रतिज्ञा करें’ है और जो लोग धूम्रपान करते हैं या तंबाकू का सेवन करते हैं वे इस आदत को छोड़ने का प्रयास करें तथा व्यायाम जैसी सकारात्मक गतिविधियों में स्वयं को व्यस्त रखें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tobacco use can increase problems during Kovid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे