गिनीज रिकॉर्ड बनाने के लिए लेह से मनाली तक साइकिल से सफर

By भाषा | Updated: September 25, 2021 18:19 IST2021-09-25T18:19:56+5:302021-09-25T18:19:56+5:30

To set a Guinness record, travel by bicycle from Leh to Manali | गिनीज रिकॉर्ड बनाने के लिए लेह से मनाली तक साइकिल से सफर

गिनीज रिकॉर्ड बनाने के लिए लेह से मनाली तक साइकिल से सफर

जम्मू, 25 सितंबर भारतीय सेना के एक अधिकारी ‘सबसे तेज एकल साइकिलिंग (पुरुष)’ में गिनीज रिकॉर्ड बनाने के लिए लेह से मनाली तक की साइकिल यात्रा कर रहे हैं। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार सुबह चार बजे लेह से ब्रिगेडियर आर के ठाकुर ने स्ट्राइकर्स डिविजन के लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीपद श्रीराम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उन्होंने बताया कि अधिकारी 472 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। इस दौरान वह विषम मौसम परिस्थितियों वाले पांच मुख्य दर्रों से भी गुजरेंगे। अधिकारी के 26 सितंबर दोपहर में हिमाचल प्रदेश के मनाली पहुंचने की संभावना है।

प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम बेहद खास है क्योंकि यह ‘स्वर्णिम विजय वर्ष’ का हिस्सा है और ‘195 वें गनर्स डे’ के अवसर पर आयोजित हो रहा है। भारत 1971 के युद्ध में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी जीत की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर ‘स्वर्णिम विजय वर्ष’ मना रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: To set a Guinness record, travel by bicycle from Leh to Manali

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे