जेलों में भीड़ कम करने के लिए कैदियों को अंतरिम जमानत देने की गुहार
By भाषा | Updated: April 19, 2021 17:11 IST2021-04-19T17:11:44+5:302021-04-19T17:11:44+5:30

जेलों में भीड़ कम करने के लिए कैदियों को अंतरिम जमानत देने की गुहार
नयी दिल्ली, 19 अप्रैल दिल्ली उच्च न्यायालय में सोमवार को एक जनहित याचिका दाखिल कर अनुरोध किया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर यहां जेलों में भीड़ कम करने के लिए कैदियों को अंतरिम जमानत या पैरोल पर छोड़ने का निर्देश दिया जाए।
याचिका में कहा गया है कि दिल्ली और अन्य राज्यों में कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए हालात बहुत चिंताजनक हैं तथा संक्रमण के मामले रोजाना बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं।
याचिका में खबरों के हवाले से कहा गया है कि तिहाड़ जेल में पिछले पांच दिन में कोविड-19 के मामले दोगुने हो गये हैं।
याचिका में वकील आर के गुसाईं ने कहा कि एक निश्चित दूरी बनाकर रखना जरूरी नियम है लेकिन दिल्ली की जेलें खचाखच भरी हैं और वहां दूरी बनाकर रखना असंभव है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।