जेलों में भीड़ कम करने के लिए कैदियों को अंतरिम जमानत देने की गुहार

By भाषा | Updated: April 19, 2021 17:11 IST2021-04-19T17:11:44+5:302021-04-19T17:11:44+5:30

To reduce congestion in jails, plea to grant interim bail to prisoners | जेलों में भीड़ कम करने के लिए कैदियों को अंतरिम जमानत देने की गुहार

जेलों में भीड़ कम करने के लिए कैदियों को अंतरिम जमानत देने की गुहार

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल दिल्ली उच्च न्यायालय में सोमवार को एक जनहित याचिका दाखिल कर अनुरोध किया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर यहां जेलों में भीड़ कम करने के लिए कैदियों को अंतरिम जमानत या पैरोल पर छोड़ने का निर्देश दिया जाए।

याचिका में कहा गया है कि दिल्ली और अन्य राज्यों में कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए हालात बहुत चिंताजनक हैं तथा संक्रमण के मामले रोजाना बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं।

याचिका में खबरों के हवाले से कहा गया है कि तिहाड़ जेल में पिछले पांच दिन में कोविड-19 के मामले दोगुने हो गये हैं।

याचिका में वकील आर के गुसाईं ने कहा कि एक निश्चित दूरी बनाकर रखना जरूरी नियम है लेकिन दिल्ली की जेलें खचाखच भरी हैं और वहां दूरी बनाकर रखना असंभव है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: To reduce congestion in jails, plea to grant interim bail to prisoners

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे