झारखंड में ओमीक्रोन से बचाव के लिए 20 जनवरी तक शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य

By भाषा | Updated: December 10, 2021 01:46 IST2021-12-10T01:46:50+5:302021-12-10T01:46:50+5:30

To protect against Omicron in Jharkhand, the target of 100% vaccination by January 20 | झारखंड में ओमीक्रोन से बचाव के लिए 20 जनवरी तक शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य

झारखंड में ओमीक्रोन से बचाव के लिए 20 जनवरी तक शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य

रांची, नौ दिसंबर कोविड-19 के नए स्वरूप ओमीक्रोन के संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए झारखंड सरकार ने राज्य में हर स्तर पर अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है और पूरे राज्य में 20 जनवरी तक शत प्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बृहस्पतिवार को बताया गया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज यहां कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप से निपटने के लिए बैठक हुई, जिसमें राज्य में 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का शत प्रतिशत टीकाकरण का कार्य 20 जनवरी 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी कोविड टीकाकरण कार्य में हर हाल में तेजी लाने का प्रयास करें। उन्होंने राज्य के हर पंचायत मुख्यालय में स्थायी टीकाकरण केन्द्र स्थापित करने का भी निर्देश दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: To protect against Omicron in Jharkhand, the target of 100% vaccination by January 20

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे