डेंगू से बचाव के लिए बुखार के हर मरीज के खून की जांच कराएं, साफ-सफाई रखें: नोडल अधिकारी

By भाषा | Updated: October 31, 2021 00:04 IST2021-10-31T00:04:53+5:302021-10-31T00:04:53+5:30

To prevent dengue, get the blood of every fever patient tested, keep cleanliness: Nodal Officer | डेंगू से बचाव के लिए बुखार के हर मरीज के खून की जांच कराएं, साफ-सफाई रखें: नोडल अधिकारी

डेंगू से बचाव के लिए बुखार के हर मरीज के खून की जांच कराएं, साफ-सफाई रखें: नोडल अधिकारी

मथुरा, 30 अक्टूबर डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी की रोकथाम के लिए यहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बुखार के हर मरीज के खून की सम्पूर्ण जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी उद्योग ,कानपुर एवं डेंगू की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा नामित नोडल अधिकारी मयूर माहेश्वरी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जिले में डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी की रोकथाम के लिए बुखार के हर मरीज के खून की सम्पूर्ण जांच कराएं तथा बचाव के लिए साफ-सफाई एवं बच्चों को पूरी बाजू के कपड़े पहनाए जाने पर जोर दें।

माहेश्वरी मथुरा के एक निजी विश्वविद्यालय के सभागार में बुलाई गई बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कोसीकलां में सफाई अभियान चलाए जाने व विशेष रूप से नालों की सफाई की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने गली-मोहल्लों में मच्छरों के शमन के लिए नियमित ‘फॉगिंग’ के भी निर्देश दिए।

माहेश्वरी ने सभी स्थानीय निकाय अधिकारियों को दीपावली के मद्देनजर गांवों में भी कूड़े के ढेर उठवाने और जगह-जगह कूडादान रखने की व्यवस्था करने को कहा।

नोडल अधिकारी ने बैठक में उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रचना गुप्ता को बुखार के सभी मरीजों की सीबीसी जांच कराने के निर्देश दिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: To prevent dengue, get the blood of every fever patient tested, keep cleanliness: Nodal Officer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे