टीएमसी नेता ने उच्च न्यायालय का रुख कर प्राथमिकी रद्द करने का आग्रह किया

By भाषा | Updated: March 23, 2021 18:43 IST2021-03-23T18:43:55+5:302021-03-23T18:43:55+5:30

TMC leader moves High Court and asks for cancellation of FIR | टीएमसी नेता ने उच्च न्यायालय का रुख कर प्राथमिकी रद्द करने का आग्रह किया

टीएमसी नेता ने उच्च न्यायालय का रुख कर प्राथमिकी रद्द करने का आग्रह किया

कोलकाता, 23 मार्च पशु तस्करी मामले में कथित संलिप्तता के आरोप में सीबीआई द्वारा वांछित तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के युवा नेता बिनय मिश्रा ने उच्च न्यायालय का रुख कर इस मामले में अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने का आग्रह किया है।

सीबीआई ने मिश्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। वह एजेंसी से बचकर भाग रहा है और उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर और एक वारेंट जारी है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाल में उसके भाई बिकास मिश्रा को गिरफ्तार किया है। वह भी समन पर टाल मटोल कर रहा था।

केंद्रीय एजेंसियों के सूत्रों ने बताया कि दोनों भाई कई करोड़ रुपये के कोयला तस्करी मामले में भी शामिल हैं और माना जाता है कि घोटाले के सरगना अनूप माझी उर्फ लाला के करीबी हैं।

सीबीआई ने पहले टीएमसी नेता के ठिकानों पर छापा मारा था। उसकी भ्रष्टाचार रोधी शाखा ने सीमा पार पशु तस्करी मामले में आरोप पत्र दायर किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TMC leader moves High Court and asks for cancellation of FIR

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे