टीएमसी और आई-पीएसी की टीम एक है, दरार की खबरों में सच्चाई नहीं : पार्टी

By भाषा | Updated: December 23, 2021 22:36 IST2021-12-23T22:36:29+5:302021-12-23T22:36:29+5:30

TMC and I-PAC are one team, there is no truth in reports of rift: Party | टीएमसी और आई-पीएसी की टीम एक है, दरार की खबरों में सच्चाई नहीं : पार्टी

टीएमसी और आई-पीएसी की टीम एक है, दरार की खबरों में सच्चाई नहीं : पार्टी

कोलकाता, 23 दिसंबर तृणमूल कांग्रेस (टीमएसी) और राजनीतिक सलाह देने वाले संगठन आई-पीएसी के बीच मतभेद की बढ़ती खबरों के बीच पार्टी ने बृहस्पतिवार को कहा कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है और पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी के नेतृत्व में दोनों के बीच सहयोग जारी रहेगा।

टीएमसी और प्रशांत किशोर नीत आई-पीएसी में भेद का जिक्र करते हुए वरिष्ठ नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि पार्टी ने राजनीतिक परामर्श देने वाले समूह की सेवा पांच वर्षों के लिए ली थी और इसे कुछ विशेष काम करने हैं।

किशोर का नाम लिए बगैर ओ ब्रायन ने कहा कि एजेंसी या इसके किसी भी पदाधिकारी के विचार आवश्यक रूप से पार्टी के विचार नहीं हो सकते।

उन्होंने कहा, ‘‘टीएमसी पहला राजनीतिक दल है जिसने आई-पीएसी की सेवा पांच वर्षों के लिए ली और उन्हें कुछ विशेष काम करने हैं। आई-पीएसी की जमीनी स्तर, संचार और सोशल मीडिया पर अच्छी पकड़ है। इन सभी का आकलन ममता बनर्जी (बंगाल की मुख्यमंत्री) की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कार्य समिति करती है।’’

पार्टी ने ट्विटर पर स्पष्ट किया कि आई-पीएसी और टीएमसी टीम की तरह काम करती है।

इसने ट्वीट किया, ‘‘टीएमसी और आई-पीएसी के बीच कामकाज को लेकर मतभेद की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TMC and I-PAC are one team, there is no truth in reports of rift: Party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे