तिरुपति उतरने वाले विमान को बेंगलुरु ले जाकर उतारा गया

By भाषा | Updated: December 14, 2021 19:53 IST2021-12-14T19:53:37+5:302021-12-14T19:53:37+5:30

Tirupati landing plane was taken to Bangalore and landed | तिरुपति उतरने वाले विमान को बेंगलुरु ले जाकर उतारा गया

तिरुपति उतरने वाले विमान को बेंगलुरु ले जाकर उतारा गया

अमरावती, 14 दिसंबर आंध्र प्रदेश के तिरुपति में मंगलवार सुबह उतरने वाले एक निजी कंपनी के विमान में कथित तौर पर तकनीकी खामी पैदा हो गई, जिसके बाद विमान का रुख मोड़कर उसे अंतत: बेंगलुरु में उतारा गया। इस दौरान यात्रियों को दुखद अनुभवों का सामना करना पड़ा। इस विमान में कुछ विधायक भी सवार थे।

आरोप है कि एयरलाइन ने विमान से उतरने देने के लिये प्रत्येक यात्री से 5-5 हजार रुपये मांगे, लेकिन यात्रियों के कड़े प्रतिरोध के बाद एयरलाइन को पीछे हटना पड़ा। इस विमान में आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ दल वाईएसआर कांग्रेस के विधायक तथा अभिनेता आर. के. रोजा भी सवार थे।

रोजा ने यात्रियों की स्थिति को याद किया और पूरे प्रकरण को संभालने के तरीके को लेकर कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।

दरअसल, मंगलवार सुबह नौ बजे आंध्र प्रदेश के राजामहेंद्रवरम से एक विमान ने तिरुपति के लिये उड़ान भरी। इस विमान को करीब साढ़े दस बजे तिरुपति में उतरना था। हालांकि कथित तकनीकी खामी के चलते यह तिरुपति में नहीं उतर सका और कुछ देर तक हवा में ही मंडराता रहा।

विमान को अंतत: बेंगलुरु ले जाकर उतार दिया गया। लेकिन एयरलाइन के कर्मचारियों ने कथित रूप से यात्रियों से कर्नाटक की राजधानी का चक्कर लगाने के लिये 5-5 हजार रुपये का भुगतान को कहा।

रोजा ने मीडिया को भेजे संक्षिप्त वीडियो संदेश में कहा, ''हम विमान में फंस गए क्योंकि इसके दरवाजे नहीं खुल रहे थे। उन्होंने (चालक दल) कहा कि वे निर्देशों की प्रतीक्षा कर रहे हैं।''

तेजतर्रार विधायक रोजा ने आरोप लगाया, ''हमें दो घंटे तक विमान से नहीं उतरने दिया गया, जिसके चलते हमें मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा।''

चालक दल ने शुरू में कहा था कि खराब मौसम के कारण उड़ान को बेंगलुरु की ओर मोड़ दिया गया था, लेकिन बाद में दावा किया कि तकनीकी समस्या थी।

विधायक ने कहा कि उन्होंने हमें बड़ी मुश्किल में डाल दिया।

तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के वरिष्ठ नेता तथा विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष वाई. रामकृष्णुडु और वाईएसआर कांग्रेस के विधायक जोगेश्वर राव विमान में सवार 70 यात्रियों में शामिल थे।

अतिरिक्त शुल्क देने से इनकार के बाद यात्रियों को अंतत: बेंगलुरु में उतार दिया गया। एयरलाइन कंपनी की ओर से इस संबंध में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tirupati landing plane was taken to Bangalore and landed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे