अगले सप्ताह तक कोविड-19 हालात नहीं सुधरे तो कड़ी पाबंदियां लगाई जा सकती हैं: अमरिंदर सिंह
By भाषा | Updated: March 31, 2021 19:29 IST2021-03-31T19:29:27+5:302021-03-31T19:29:27+5:30

अगले सप्ताह तक कोविड-19 हालात नहीं सुधरे तो कड़ी पाबंदियां लगाई जा सकती हैं: अमरिंदर सिंह
चंडीगढ़, 31 मार्च पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने बुधवार को कहा कि आठ अप्रैल को राज्य में कोविड-19 हालात की समीक्षा के बाद कड़ी पाबंदियां लगाने का निर्णय लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने अगले सप्ताह तक हालात नहीं सुधरने पर कड़ी पाबंदिया लगाने की चेतावनी दी है।
इससे पहले मंगलवार को पंजाब सरकार ने कोविड-19 जांच और टीकाकरण तेज करने का आदेश जारी करते हुए राज्य में दस दिन तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का निर्देश दिया था।
पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में रोजाना वृद्धि देखी जा रही है। हर रोज संक्रमण के दो हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। इसके अलावा मृतकों की संख्या में भी वृद्धि देखी जा रही है। मंगलवार को राज्य में कोविड-19 के 65 रोगियों की मौत हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।