दिल्ली में अब तक कोविड रोधी टीके की 50 लाख से अधिक खुराक दी गईं : सिसोदिया
By भाषा | Updated: May 21, 2021 20:19 IST2021-05-21T20:19:19+5:302021-05-21T20:19:19+5:30

दिल्ली में अब तक कोविड रोधी टीके की 50 लाख से अधिक खुराक दी गईं : सिसोदिया
नयी दिल्ली, 21 मई दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कोविड रोधी टीके की 50 लाख से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
उन्होंने एक ट्वीट में यह भी कहा कि सरकार को टीके न होने की वजह से 18-44 आयु समूह के लोगों से संबंधित टीकाकरण केंद्र बंद करने पड़े हैं।
सिसोदिया ने कहा, ‘‘दिल्ली में कोविड रोधी टीके की खुराक दिए जाने का आंकड़ा आज 50 लाख के पार चला गया। लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि टीके न होने की वजह से हमें 18+ आयु समूह के लोगों से संबंधित अपने टीकाकरण केंद्र बंद करने पड़ रहे हैं।’’
इससे पहले आज, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि टीके खत्म होने की वजह से 18-44 आयु समूह से संबंधित कई टीकाकरण केंद्र शुक्रवार से बंद किए जा रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।