लाइव न्यूज़ :

टिकटॉक स्टार युवती सुसाइड मामले में घिरे उद्धव सरकार के मंत्री, 'दरवाजा तोड़ो और मोबाइल जब्त करो' कहते हुए मंत्री का कथित ऑडियो वायरल

By अनुराग आनंद | Updated: February 13, 2021 10:39 IST

महाराष्ट्र के परली की रहने वाली पूजा चव्हाण नाम की एक लड़की ने पुणे की एक इमारत की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है। अब इस आत्महत्या के मामले की आंच उद्धव ठाकरे सरकार के मंत्री तक पहुंच गई है। 

Open in App
ठळक मुद्देदेवेंद्र फड़नवीस ने पूजा चौहान आत्महत्या मामले में राज्य के डीजीपी हेमंत नागराले को पत्र लिखकर जांच की मांग की।इस मामले के सामने आते ही उद्धव ठाकरे सरकार ने सामने आकर बयान दिया है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने साफ किया कि आत्महत्या के किसी भी मामले की तरह इस मामले में भी पुलिस जांच कर रही है।

मुंबई: महाराष्ट्र के पुणे शहर में पूजा चव्हाण नाम की लड़की ने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। अब इस मामले में उद्धव ठाकरे सरकार के एक मंत्री पर आरोप लग रहा है। 

लड़की से जुड़े ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इसके बाद भाजपा ने शिवसेना सरकार के मंत्री पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।   पूजा चव्हान आत्महत्या मामला अब महाविकास अघाड़ी सरकार के गले का फांस बनता जा रहा है। कुछ दिनों पहले एक युवती ने महाराष्ट्र सरकार के एक अन्य मंत्री धनंजय मुंडे पर भी बलात्कार का गंभीर आरोप लगाया था, हालांकि बाद में यह मामला सुलझा लिया गया था।

लेकिन, इसके बाद बीते रविवार की आधी रात को परली की युवती पूजा ने पुणे में तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली, तो एक बार फिर से उद्धव सरकार के मंत्री पर आरोप लगा है।

पूजा चव्हाण मामले में मंत्री से बातचीत के दावा के साथ वायरल ऑडियो का मामला-

इस घटना से जुड़ा का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि पूजा चव्हाण के आत्महत्या से उस ऑडियो का संबंध है। ऑडियो में सुना जा सकता है कि एक शख्स  कथित तौर पर दूसरे शख्स को फोन कर कह रहा था कि पूजा के सिर में आत्महत्या की सनक बैठ गई है।

वह उसे समझा रहा है कि आत्महत्या कोई विकल्प नहीं है, वह बहुत सारी लड़कियों की प्रेरणा है लेकिन वह मानने के लिए तैयार नहीं है। इस तरह से कथित तौर पर बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यही नहीं इस बातचीत को लेकर कथित दावा किया जा रहा है कि आत्महत्या के बाद फोन पर दरवाजा तोड़कर मोबाइल कब्जे में लेने के लिए मंत्री ने अपने लोगों से कहा था। लेकिन, इस दावे की सच्चाई को लेकर अभी पुलिस जांच के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा।

समान्य भाषा में समझें पूजा चव्हाण का मामला क्या है?

पुणे में रह रही बीड जिले के परली की मूल निवासी 22 वर्षीय पूजा चव्हाण ने रविवार आधी रात को इमारत की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। वह अपने भाई के साथ पुणे के हडपसर इलाके के महमंद परिसर में स्थित हैवन पार्क इमारत में रह रही थी। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि पूजा के विदर्भ के एक मंत्री से प्रेम संबंध थे। इस रिश्ते को ही आत्महत्या की वजह माना जा रहा है। हालांकि पुलिस को कोई सुइसाइड नोट नहीं मिला है। 

देवेंद्र फड़नवीस ने लिखा डीजीपी को पत्र

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने पूजा चौहान आत्महत्या मामले में राज्य के डीजीपी हेमंत नागराले को पत्र लिखकर इस पूरे मामले की गहन जांच करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कई ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिनकी जांच करना बेहद जरूरी है। इसके अलावा इस आत्महत्या में एक महाराष्ट्र के मंत्री का भी नाम जोड़ा जा रहा है। इस बात की भी जांच करना आवश्यक है।

उद्धव ठाकरे सरकार की तरफ से अजित पवार बोले, मामले की होगी जांच 

इस मामले के सामने आते ही उद्धव ठाकरे सरकार ने सामने आकर बयान दिया है। सरकार की तरफ से उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने साफ किया कि आत्महत्या के किसी भी मामले में पुलिस जांच करती है। आत्महत्या की वजह भी तलाश की जाती है। ऐसे में महाराष्ट्र पुलिस पर भरोसा रखना चाहिए, आरोप में तथ्य की जांच होगी। यदि कोई आरोपी है तो पुलिस निश्चित तथ्यों के आधार पर कार्रवाई करेगी। साथ ही उन्होंने भाजपा पर तंज कसा कि कुछ पार्टियों के पास कोई काम नहीं है, इसलिए इस तरह के आरोप लगाती हैं।  

टॅग्स :महाराष्ट्रउद्धव ठाकरेअजित पवारदेवेंद्र फड़नवीस
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारविधानसभा में 75,286 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगें पेश, वित्त मंत्री अजित पवार ने कहा-किसान राहत, सब्सिडी और सामाजिक कल्याण योजनाओं पर होंगे खर्च

क्राइम अलर्टकेस के सिलसिले में बयान दर्ज कराने थाने गई थी महिला, परिसर में कांस्टेबल ने किया दुष्कर्म

क्राइम अलर्टनासिकः 800 फुट गहरी खाई में कार गिरने से 6 लोगों की मौत, पीएम मोदी और सीएम देवेंद्र ने जताया दुख

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: बेंगलुरु और हैदराबाद में आज भी इंडिगो की उड़ाने रद्द, 180 के करीब फ्लाइट्स कैंसिल

भारतबिहार जीत के शिल्पकार नीतीश कुमार?, NDA सांसदों ने पीएम मोदी को माला पहनाकर बधाई दी, देखिए वीडियो

भारतव्लॉगर्स के खिलाफ सख्त हुआ रेलवे, भ्रामक जानकारी देने पर होगी कानूनी कार्रवाई

भारतइंडिगो पर सरकार का एक्शन, उड़ानों में कटौती की योजना; दूसरी एयरलाइंस को मिलेगा मौका

भारतKerala Local body election 2025: कड़ी सुरक्षा के बीच केरल के 11168 वार्डों में वोटिंग जारी, केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने डाला वोट