टिकैत ने पैरालंपिक में रजत पदक विजेता गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी से की मुलाकात, दी बधाई
By भाषा | Updated: September 11, 2021 17:07 IST2021-09-11T17:07:44+5:302021-09-11T17:07:44+5:30

टिकैत ने पैरालंपिक में रजत पदक विजेता गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी से की मुलाकात, दी बधाई
नोएडा (उप्र),11 सितंबर भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के नेता राकेश टिकैत ने शनिवार को गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई से मुलाकात करके पैरालंपिक खेल में रजत पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई दी
टिकैत ने कहा कि किसान नेताओं ने जिलाधिकारी को पगड़ी बांधी तथा उन्हें फूल माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। किसानों ने उन्हें उपहार स्वरूप देसी घी भेंट किया।
समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मुलाकात करके उन्हें बधाई दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।