दिल्ली चिड़ियाघर में गुर्दा खराब होने से बाघिन की मौत, कोरोना वायरस की जांच के लिए भेजे गए नमूने
By सुमित राय | Updated: April 24, 2020 16:07 IST2020-04-24T15:44:07+5:302020-04-24T16:07:53+5:30
एक अधिकारी ने बताया है कि दिल्ली चिड़ियाघर में गुर्दा खराब होने से बाघिन की मौत, कोरोना वायरस की जांच के लिए भेजे नमूने गए हैं।

दिल्ली चिड़ियाघर में बाघिन की मौत के बाद कोरोना जांच के लिए नमूने भेजे गए। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
दिल्ली चिड़ियाघर में गुर्दा खराब होने से एक बाघिन की मौत हो गई है। इसके बाद कोरोना वायरस की जांच के लिए नमूने भेजे गए हैं। पीटीआई के अनुसार डॉक्टरों को शक है कि बाघिन की मौत कोरोना से हो सकती है, इसीलिए मौत के बाद बाघिन का कोरोना टेस्ट कराया गया है।
बता दें कि कल्पना नाम की इस बाघिन को साल 2008 में उड़ीसा के नंदन कानन जू से दिल्ली चिड़ियाघर में लाया गया था। इसका जन्म साल 2008 में ही हुआ था।
सूत्रों के अनुसार कल्पना रविवार तक स्वस्थ दिख रही थी। इसके बाद उसके स्वास्थ्य में अचानक बदलाव आना शुरू हुआ और मंगलवार को उसकी तबीयत अधिक खराब हो गई। चिड़ियाघर के डॉक्टरों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके और बुधवार को उसकी मौत हो गई।
बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और अब तक 23077 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 718 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है और 4748 लोग ठीक भी हुए हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और अब भारत में कोरोना वायरस के 17610 एक्टिव केस मौजूद हैं।