टाइगर श्रॉफ ‘भारत के प्रति सम्मान प्रकट’ करने के लिए अपनी आवाज में ‘वंदे मातरम’ गीत रिलीज करेंगे

By भाषा | Updated: August 6, 2021 15:33 IST2021-08-06T15:33:14+5:302021-08-06T15:33:14+5:30

Tiger Shroff to release 'Vande Mataram' song in his own voice to 'show respect to India' | टाइगर श्रॉफ ‘भारत के प्रति सम्मान प्रकट’ करने के लिए अपनी आवाज में ‘वंदे मातरम’ गीत रिलीज करेंगे

टाइगर श्रॉफ ‘भारत के प्रति सम्मान प्रकट’ करने के लिए अपनी आवाज में ‘वंदे मातरम’ गीत रिलीज करेंगे

मुंबई, छह अगस्त अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह अपना नया गाना ‘वंदे मातरम’ रिलीज करने को तैयार हैं, जिसमें ‘भारत की आजादी’ के जश्न को मनाने के लिए भावना व्यक्त की गई है।

श्रॉफ ने वर्ष 2020 में गायकी में ‘अन्बिलीवबल’ से कदम रखा था और इसके बाद ‘कैसानोवा’ नाम से गीत जारी किया था। उन्होंने कहा कि वह 10 अगस्त को यह गाना जारी करेंगे।

इस गाने में संगीत विशाल मिश्रा का है जबकि इसके गीतकार कौशल किशोर हैं। यह टाइगर श्रॉफ की आवाज में पहला हिंदी गाना होगा। इस गाने के वीडियो का निर्देशन कोरियोग्राफर और फिल्मकार रेमो डिसूजा ने किया है।

श्रॉफ ने लिखा, ‘‘ पहली बार मैंने इस तरह के गाने को आवाज देने की कोशिश की है। मैं अपने अगले गाने वंदे मातरम को रिलीज करने को लेकर उत्साहित और थोड़ा घबराया भी हूं। यह केवल गाना नहीं है बल्कि भारत की आजादी के जश्न को लेकर भावना है। मैं भारत के सम्मान में इस गीत को जारी कर कृतज्ञ हूं। यह गाना 10 अगस्त को रिलीज होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tiger Shroff to release 'Vande Mataram' song in his own voice to 'show respect to India'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे