मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य में मृत मिला बाघ

By भाषा | Updated: April 13, 2021 14:42 IST2021-04-13T14:42:12+5:302021-04-13T14:42:12+5:30

Tiger found dead in Bandhavgarh tiger reserve of Madhya Pradesh | मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य में मृत मिला बाघ

मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य में मृत मिला बाघ

उमरिया (मप्र), 13 अप्रैल मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य में 10 साल का बाघ मृत मिला।

बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य के क्षेत्र संचालक विन्सेंट रहीम ने मंगलवार को बताया, ‘‘मृत बाघ को गश्त दल ने सोमवार को गोबराताल बीट में जनाड नदी के पास झाड़ियों में पाया।’’

उन्होंने कहा कि बाघ की उम्र करीब 10 साल थी और प्रतीत होता है कि करीब दो दिन पहले उसकी मौत हुई।

रहीम ने बताया कि मृत बाघ के शरीर पर जख्म के निशान नहीं पाये गये। बाघ की मौत के कारण का पता लगाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमॉर्टम करने के बाद राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के दिशानिर्देश के मुताबिक उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tiger found dead in Bandhavgarh tiger reserve of Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे