बाघ ने किया मोटरसाइकिल सवारों पर हमला, दो लोगों की मौत

By भाषा | Updated: July 12, 2021 19:08 IST2021-07-12T19:08:56+5:302021-07-12T19:08:56+5:30

Tiger attacked motorcycle riders, two people died | बाघ ने किया मोटरसाइकिल सवारों पर हमला, दो लोगों की मौत

बाघ ने किया मोटरसाइकिल सवारों पर हमला, दो लोगों की मौत

बरेली (उप्र), 12 जुलाई पीलीभीत के बाघ अभयारण्य क्षेत्र में घुंघचाई-दियूरिया मार्ग पर बाघ के हमले में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गयी।

पीलीभीत के बाघ अभयारण्य के उप निदेशक नवीन खंडेलवाल ने सोमवार को बताया कि बीसलपुर तहसील क्षेत्र के दियूरिया कलां गांव के निवासी कन्हाई (25), सोनू (25) और उनका साथी मोनू रविवार को मोटरसाइकिल से पुवायां थाना क्षेत्र के जलालपुर से वापस लौट रहे थे। रास्ते में पीलीभीत बाघ अभयारण्य क्षेत्र स्थित घुंघचाई-दियूरिया मार्ग पर एक बाघ ने अचानक तीनों पर हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में कन्हाई और सोनू की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि मोनू ने पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचायी।

सोमवार सुबह घटना का पता लगने पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस तथा वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। खंडेलवाल ने बताया कि मृतकों के परिजन को शासन से मदद दिलायी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tiger attacked motorcycle riders, two people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे