लखनऊ, 22 जून पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर पिछले 24 घंटे के दौरान गरज के साथ हल्की बारिश हुई।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के सोरांव (जिला प्रयागराज), दुद्धी (सोनभद्र), कुंडा (प्रतापगढ़), रायबरेली (रायबरेली), फतेहपुर, मड़िहान (मिर्जापुर) और मोठ (झांसी) में बारिश हुई। अयोध्या, मुरादाबाद, मेरठ संभागों में दिन के तापमान में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। गोरखपुर, वाराणसी, बरेली, लखनऊ संभागों में भी तापमान में वृद्धि हुई है, लेकिन राज्य के शेष संभागों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है।
मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को राज्य में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि गुरुवार और शुक्रवार को राज्य के अलग-अलग स्थानों पर भी बारिश हो सकती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।